Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने कहा कि हम सभी एहतियाती कदम उठाते हुए दिवाली (Diwali Festival) के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रहे हैं. धार्मिक स्थलों को भी खोलने पर भी तभी विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि होली (Holi) से हमने शुरुआत की, अब देखते देखते दिवाली आ गई. दिवाली के प्रकाश की तरह हमारे जीवन में भी अच्छी चीज़ें हों. उन्होंने कहा कि होली से ही हमने सारे त्योहारों को सावधानी के साथ मनाया। पिछले 9 महीनों में आपने बहुत सहकार्य किया. इसलिए मैं और आप अब थोड़े से तनाव मुक्त हैं. लेकिन कोविड का दूसरा वेव (Covid-19 Second wave) ना आए, उसके लिए तैयारी की जा रही है, हमें संभल कर रहने की रूरत है.
सावधान रहने की जरूरत: उद्धव ठाकरे
दिवाली से पहले हमने लगभग सबकुछ शुरू कर दिया है. अब भीड़ दिखने लगी है, लेकिन अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है. मुम्बई, पुणे में पहले लगातार मामले बढ़ रहे थे, पर अब मामले कम हो रहे हैं. लेकिन जब मुंबई और महाराष्ट्र में मामले कम हो रहे हैं, ठीक इसी समय दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है? मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है.
पटाखा बैन की जरूरत नहीं: ठाकरे
ठाकरे ने कहा कि हर जगह पटाखों पर बैन लगाया जा रहा है, लेकिन क्या बैन लाना ही ज़रूरी है? क्या जनता खुद इसका ख्याल नहीं रख सकती? क्या प्रदूषण से अगर मामले बढ़ेंगे तो क्या ऐसा होने देना चाहते हैं? इसलिए हमें प्रदूषण करने वाले पटाखों का इस्तेमाल टालना चाहिए. मैं बैन कर सकता हूं, लेकिन मुझे विश्वास है कि इसकी जरूरत नहीं है. सार्वजनिक जगहों पर पटाखे न जलाएं. दिया ज़रूर लगाइए, पटाखे का इस्तेमाल नहीं करें तो बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि दिवाली और उसके बाद के 15 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण है. इंग्लैंड, लंदन, स्पेन, नीदरलैंड में सख्ती के दोबारा कई नियम लाए गए हैं. ठंड में एक बार फिर से मामले बढ़ने की आशंका है. दूसरा वेव की जगह मैं इसे सुनामी कहूंगा. इससे बचने की ज़रूरत है. 8 से 9 महीनों से पुलिस, डॉक्टर, कई दूसरे लोग लगातार लड़ रहे हैं. इतनी मेहनत करने के बाद दोबारा क्यों हमें पीछे जाना है.
कोरोना से डरा नहीं, सतर्क कर रहा हूं: ठाकरे
ठाकरे ने कहा कि कोरोना को लेकर मैं आपकी डरा नही रहा हूं, सतर्क कर रहा हूं. हमने जंबो हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर बनाए हैं, उसे बढ़ाए हैं. अच्छी बात यह है कि कई जगह बेड खाली हैं. उम्मीद करता हूं खाली ही रहे. मैं किसी भी चीज़ को बंद नहीं कर रहा. मुंबई में और दूसरे जगह भी मास्क नहीं पहनने वालो की संख्या बढ़ी है, उनपर कार्रवाई की जा रही है.. की जाएगी ही.
मास्क लगाएं, हाथ धोते रहें: उद्धव
अगर कोई बिना मास्क भीड़ में जाता है तो सैंकड़ों लोगों को संक्रमित कर सकता है. समाज के लिए हमें इसका ख्याल रखना ही होगा. मास्क लगाएं, दूरी रखें, हाथ धोते रहें. उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद हम कक्षा 9 से 12 की क्लास शुरू करेंगे, उसके लिए इंतजाम कर रहे हैं.. शिक्षकों की टेस्ट की जाएगी, सभी जरूरी इंतेजाम किए जाएंगे.
जल्द एसओपी किया जाएगा जारी
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मंदिरों को सही समय पर खोला जाएगा, पर भीड़ न करें. हमारे माता पिता, ज्येष्ठ नागरिक मंदिरों में जाते हैं. मंदिर, मस्जिद, चर्च सभी जगह भीड़ होगी तो उसका हमें परिणाम भोगना पड़ सकता है. मंदिर कब बाहर आप चप्पल निकालिए, पर मास्क पहनते रहिए. जल्द ही इसका SoP जारी किया जाएगा. मंदिर नहीं खोलने के लिए कुछ लोग इसके लिए मेरा विरोध कर रहे हैं. लेकिन कोरोना से बचाव के लिए मैं सब सुनने को तैयार हूं.. क्योंकि अगर मामले बढ़ेंगे तो यह विरोध करने वाले मदद करने नहीं आएंगे.