Assam New: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने के दौरान पूर्वोत्तर और उसके लोगों के प्रति अपनी उदासीनता का प्रदर्शन किया है.
Trending Photos
Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्ला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए भारत के एक मानचित्र से पूर्वोत्तर का क्षेत्र गायब है. असम सीएम के इस गंभीर आरोप पर, राज्य से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने फौरन पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने परिवार से संबद्ध कंपनियों द्वारा किए गए भूमि सौदों के बारे में जवाब देने के बजाए अनर्गल आरोप लगा रहे है.
'लगता है नॉर्थ ईस्ट का सौदा कर लिया': हिमंता
सीएम हिमंता ने कांग्रेस के आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक एनिमेटेड वीडियो का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें कार्टून चरित्र हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी से मिलते जुलते हैं. इसमें एक मानचित्र है, जिसमें पूर्वोत्तर का हिस्सा नहीं दिख रहा है. शर्मा ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने गोपनीय तरीके से पूर्वोत्तर की पूरी जमीन किसी पड़ोसी देश को बेचने का सौदा कर लिया है.’
सीएम हिमंता सरमा ने आरोप लगाया कि इस क्लिप से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने पहले ही पूर्वोत्तर को किसी 'विदेशी देश' के हाथों बेच दिया है. सरमा ने कांग्रेस की पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेते हुए एक्स पर पोस्ट किया, 'लगता है कांग्रेस पार्टी ने गुपचुप तरीके से पूर्वोत्तर की पूरी जमीन किसी पड़ोसी देश को बेचने का सौदा कर लिया है. क्या इसीलिए राहुल विदेश गए हैं? या पार्टी ने उन्हें सदस्यता दे दी है'
जनता राहुल गांधी और कांग्रेस से मांगे जवाब: सरमा
इसके अलावा,सरमा ने देश भर के लोगों से कांग्रेस के कृत्य पर ध्यान देने और अगले साल के लोकसभा चुनावों में उन्हें करारा जवाब देने का आह्वान किया है. कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने कहा, 'मैंने वो ट्वीट देखा. ये जानबूझकर किया गया राष्ट्र विरोधी कृत्य है. अब पूर्वोत्तर और पूरे देश को इस पर ध्यान देते हुए अगले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारा जवाब देना चाहिए.'
(इनपुट: ANI)