कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अनु टंडन ने पार्टी से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर बताई वजह
Advertisement
trendingNow1775308

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अनु टंडन ने पार्टी से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर बताई वजह

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अनु टंडन (Annu Tandon) ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद रह चुकीं अनु टंडन (Annu Tandon) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. बयान जारी करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

  1. अनु टंडन उन्नाव से सांसद रह चुकी हैं
  2. प्रदेश नेतृत्व पर लगाया व्यक्तिगत ब्रांडिंग का आरोप
  3. उन्होंने कहा प्रियंका गांधी से बात के बाद भी हल नहीं निकला
  4.  
  5.  

प्रदेश नेतृत्व पर लगाया व्यक्तिगत ब्रांडिंग का आरोप
अनु टंडन ने अपने बयान में कहा, 'दुर्भाग्यवश प्रदेश नेतृत्व के साथ कोई तालमेल ना होने के कारण मुझे कई महीनों से काम में उनसे कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा. 2019 का चुनाव हारना मेरे लिए इतना कष्टदायक नहीं रहा, जितना पार्टी संघठन की ताबाही और उसे बिखरते हुए देखकर हुआ. प्रदेश का नेतृत्व सोशल मीडिया मैनेजमेंट और व्यक्तिगत ब्रांडिंग में इतना लीन है कि पार्टी व मतदाता के बिखर जाने का उनको कोई इल्म नहीं है.'

प्रियंका गांधी से बात के बाद भी नहीं निकला हल
उन्होंने आगे बताया, 'इस सारी वजहों के बावजूद इस उम्मीद से कई महीनों तक पार्टी में बनी रही कि शायद प्रदेश के सुंदर भविष्य के लिए अच्छे और काबिल नए नेतृत्व को प्रोत्साहित किया जाएगा. इस बारे में मेरी बात कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से भी हुई. कोई भी विकल्प या आगे का रास्ता, जो सभी के हित में हो, नहीं निकल पाया.'

भविष्य के प्लान को लेकर कही ये बात
अनु टंडन (Annu Tandon) ने भविष्य के प्लान को लेकर कहा, 'भविष्य में कौन से रास्ते पर चलूंगी, इस पर मुझे अपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं से परामर्श करना होगा. जो कुछ भी मैंने पाया है और इस मुकाम तक पहुंची हूं, वह उन्हीं सहयोगियों और कार्यकर्ताओं की बदौलत है. मुझे पूरी उम्मीद है कि हम मिलकर अच्छे के लिए और बदलाव के लिए एक ताकत की तरह उभरेंगे.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news