Maharashtra Politics: शरद पवार का दावा- इस महीने गिर जाएगी शिंदे सरकार, चुनाव के लिए रहें तैयार
Advertisement
trendingNow11243037

Maharashtra Politics: शरद पवार का दावा- इस महीने गिर जाएगी शिंदे सरकार, चुनाव के लिए रहें तैयार

Maharashtra Politics: पवार ने कहा है कि शिंदे का समर्थन कर रहे कई बागी विधायक मौजूदा व्यवस्था से खुश नहीं हैं. मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होने के बाद उनका असंतोष सामने आएगा.

Maharashtra Politics: शरद पवार का दावा- इस महीने गिर जाएगी शिंदे सरकार, चुनाव के लिए रहें तैयार

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना है, क्योंकि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अगले छह महीने में गिर सकती है. पवार ने यहां रविवार शाम को राकांपा विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही.

'चुनाव के लिए रहें तैयार'

बैठक में शामिल राकांपा के एक नेता ने पवार के हवाले से कहा, ‘महाराष्ट्र में नवगठित सरकार अगले छह महीनों में गिर सकती है, इसलिए सभी को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए.’

असंतोष सामने आएगा..

उन्होंने कहा, ‘पवार ने कहा है कि शिंदे का समर्थन कर रहे कई बागी विधायक मौजूदा व्यवस्था से खुश नहीं हैं. मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होने के बाद उनका असंतोष सामने आएगा, जिसके परिणामस्वरूप अंततः सरकार गिर जाएगी.’

'बागी विधायक अपनी मूल पार्टी में लौट आएंगे'

पवार ने यह भी रेखांकित किया कि इस प्रयोग की विफलता के कारण कई बागी विधायक अपनी मूल पार्टी में लौट आएंगे. बैठक में शामिल रहे नेता ने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने राकांपा विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में अधिक समय बिताने को कहा है.

(एजेंसी इनपुट)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news