Ajit Pawar के उपमुख्यमंत्री बनने पर आया शरद पवार का बयान, बोले- यह गुगली नहीं, डकैती है
Advertisement
trendingNow11763367

Ajit Pawar के उपमुख्यमंत्री बनने पर आया शरद पवार का बयान, बोले- यह गुगली नहीं, डकैती है

Ajit Pawar oath as Deputy CM: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को उस समय फूट का सामना करना पड़ा, जब उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) सहित पार्टी के नौ विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए.

Ajit Pawar के उपमुख्यमंत्री बनने पर आया शरद पवार का बयान, बोले- यह गुगली नहीं, डकैती है

Sharad Pawar statement: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार (AJit Pawar) के उपमुख्यमंत्री बनने पर पार्टी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने सख्त दिखाते हुए हमला बोला है. शरद पवार ने कहा है कि यह कोई छोटी बात नहीं है. यह गुगली नहीं, बल्कि डकैती है. उन्होंने कहा कि वह एनसीपी में नया नेतृत्व तैयार करेंगे और जब पार्टी में इस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं, जो उन्हें काम करने के लिए ज्यादा ऊर्जा मिलती है. इसके साथ ही शरद पवार ने यह भी कहा कि वह भविष्य के लिए भी पार्टी का चेहरा हैं. इसके साथ ही एनसीपी ने अजित पवार और मंत्री पद की शपथ लेने वाले आठ अन्य विधायकों के खिलाफ एक्शन लिया है और अयोग्यता याचिका दायर की है.

एनसीपी को करना पड़ा फूट का सामना

बता दें कि शरद पवार (Sharad Pawar) द्वारा 1999 में स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को उस समय फूट का सामना करना पड़ा, जब उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) सहित पार्टी के नौ विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए. इनमें शरद पवार के वफादार कहलाने वाले छगन भुजबल और दिलीप वालसे पाटिल भी शामिल हैं.

4 साल में अचानक क्या बदल गया: शरद पवार

शरद पवार (Sharad Pawar) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार में शामिल होने वाले विधायकों की आलोचना की और कहा कि वह यह नहीं समझ पाए कि (2019 के विधानसभा चुनावों के बाद) पिछले चार वर्षों में क्या बदलाव हुआ. शरद पवार ने आगे कहा, 'चार साल पहले, जब हम चुनाव लड़ रहे थे, तब हमारा निशाना मोदी थे और हम मोदी का निशाना थे. अब, चार साल तक उनका विरोध करने के बाद, आज अचानक क्या हो गया? असली बात यह है कि वे जाना चाहते थे, क्योंकि उन्हें सत्ता की जरूरत थी.'

जनता के बीच जाएंगे: शरद पवार

शरद पवार (Sharad Pawar) ने आगे कहा कि वह जनता के बीच जाएंगे और दिखाएंगे कि आज का घटनाक्रम लोगों को पसंद नहीं आया. इसके साथ ही शरद पवार ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) के उस ट्वीट पर भी प्रकाश डाला, जिसमें उन्होंने कहा था कि राकांपा की ‘दूसरी टीम’ भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हाथ मिलाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, 'देखते हैं अब एनसीपी के पास कौन-सी टीम बची है. जिन्हें जाना था, वे जा चुके हैं. जो लोग नहीं जाना चाहते थे, वे यहीं रुक गए हैं. इसलिए दूसरी टीम या तीसरी टीम का कोई सवाल ही नहीं उठता है.'

अजित पवार समेत 9 अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार (Ajit Pawar) और मंत्री पद की शपथ लेने वाले आठ अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है. जयंत पाटिल ने कहा कि अयोग्यता याचिका विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भेज दी गई है. इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को भी एक ई-मेल भेजा गया है, जिसमें बताया गया है कि एनसीपी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ हैं.

Trending news