Sputnik V उत्पादन के लिए Dr Reddy के साथ Shilpa Medicare का समझौता, कम हो सकते हैं दाम
Advertisement
trendingNow1902134

Sputnik V उत्पादन के लिए Dr Reddy के साथ Shilpa Medicare का समझौता, कम हो सकते हैं दाम

शिल्पा मेडिकेयर ने कहा कि डॉ रेड्डीज एसबीपीएल (SBPL) को स्पुतनिक वी (Sputnik V) की तकनीक हस्तांतरित करेगी. वैक्सीन देश में बनेगी तब उसके दाम कम हो सकते हैं. डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज ने कीमतों के ऐलान के वक्त कहा था, कि भारत में निर्माण के साथ ही इसके दाम में कमी की जा सकती है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccone) की किल्लत की खबरों के बीच अब एक अच्छी खबर सामने आई है. कोरोना महामारी के खिलाफ जारी सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में अब रूसी वैक्सीन ( Russian Vaccine ) स्पूतनिक वी ( Sputnik V ) बड़ा रोल निभाने जा रही है. स्पूतनिक वी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज ( Dr Reddys Lab ) के साथ अब शिल्पा मेडिकयर ( Shilpa Medicare ) ने भी वैक्सीन विनिर्माण को लेकर समझौता किया है.

  1. देश में होगा स्पुतनिक वी का निर्माण
  2. शिल्पा मेडिकेयर ने किया समझौता
  3. तीन साल में 15 करोड़ डोज का लक्ष्य

शिल्पा मेडिकेयर की तैयारी

फार्मा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के रूसी टीके का बडे़ पैमाने पर उत्पादन करेगी. इसके तहत साल भर में करीब 5 करोड़ वैक्सीन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. शिल्पा मेडिकेयर के मुताबिक ‘कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई शिल्पा बायोलॉजिकल प्राइवेट लिमिटेड (Shilpa Biologicals Private Limited) के माध्यम से डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ 3 साल के लिए एक बाध्यकारी समझौता किया है.

ये भी पढ़ें- Corona के खिलाफ 'रामबाण' होगी 2-DG! आप भी याद कर लीजिए DRDO की दवा का नाम

जिसके तहत कर्नाटक के धारवाड़ स्थित अपने बायोलॉजिक्स (R&D) एवं विनिर्माण केंद्र से स्पुतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) का उत्पादन एवं सप्लाई भी खुद करेगी.’

VIDEO

SBPL को होगा तकनीकि हस्तांतरण 

शिल्पा मेडिकेयर ने कहा कि डॉ रेड्डीज एसबीपीएल (SBPL) को स्पुतनिक वी की तकनीक हस्तांतरित करेगी. इसके बाद वैक्सीन के दाम देश में कुछ कम हो सकते हैं. डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज ने कीमतों के ऐलान के वक्त कहा था, कि भारत में निर्माण के साथ ही इसके दाम में कमी की जा सकती है.

शिल्पा मेडिकेयर के मुताबिक उन्होंने स्पुतनिक वी की कुल 15 करोड़ दोहरी खुराक तैयार करने का लक्ष्य रखा है. इसमें एक साल में 5 करोड़ दोहरी खुराक तैयार होंगी. 3 साल के समझौते के हिसाब से देश के भीतर इस रूसी वैक्सीन की कुल 15 करोड़ वैक्सीन तैयार की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- बैंकों पर Coronavirus का कहर, अब तक 1 लाख कर्मचारी हुए शिकार; 1000 से ज्यादा ने गंवाई जान

1 मई को रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप आई थी. फिर 16 मई को दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची. 13 मई को सेंट्रल ड्रग लेबोरटरी, कसौली से वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. वैक्सीन की आपूर्ति अब बहुत जल्द भारतीय मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के साथ शुरू होगी.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news