BJP नेता के शिवसेना भवन तोड़ने के बयान पर बवाल, सांसद Sanjay Raut ने दिया ऐसा रिएक्‍शन
Advertisement
trendingNow1955579

BJP नेता के शिवसेना भवन तोड़ने के बयान पर बवाल, सांसद Sanjay Raut ने दिया ऐसा रिएक्‍शन

बीजेपी (BJP) नेता प्रसाद लाड (Prasad Lad) के शिवसेना भवन तोड़ने के बयान पर शिवसेना भड़क गई है. वहीं पूर्व सीएम देवेंन्‍द्र फडणवीस ने भी कहा है कि पार्टी तोड़-फोड़ की राजनीति नहीं करती है. 

सांसद संजय राउत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) नेता प्रसाद लाड के शिवसेना भवन (Shiv Sena Bhavan) को तोड़ने के बयान शिवसेना भड़क गई है. शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को दो-टूक कह दिया है कि बीजेपी कभी भी शिवसेना भवन पर हमला करने के बारे में नहीं सोच सकती. इतना ही नहीं उन्‍होंने यह भी कहा है कि मराठी मानुष इन नेताओं को नहीं छोड़ेंगे. 

  1. बीजेपी नेता के बयान पर बवाल 
  2. शिवसेना ने कहा बीजेपी भवन तोड़ने का सोच भी नहीं सकती 
  3. प्रसाद लाड ने मांगी बयान पर माफी 

हम माफी स्‍वीकार नहीं करेंगे 

संजय राउत ने कहा है, 'बीजेपी शिवसेना भवन पर हमला करने के बारे में कभी नहीं सोच सकती है. ये लोग बीजेपी के नहीं हैं. ये बाहरी लोग हैं. यह एक्‍सपोर्ट-इंपोर्ट किए गए लोग हैं. ये कुछ लोग महाराष्ट्र  (Maharashtra)में बीजेपी को नीचे ले जाएंगे. हम इस माफी को स्वीकार नहीं करेंगे.'

वहीं शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया है, 'वे जिस तरह से व्यवहार कर रहे हैं, उससे महाराष्ट्र में बीजेपी का अंत करीब लग रहा है. जिसने भी शिवसेना भवन का अपमान किया है, उसके नेता और उनकी पार्टी वर्ली के नाले में बह गए. शिवसेना के साथ राजनीतिक मतभेद रखने वाले कई लोगों ने समय-समय पर शिवसेना को चुनौती दी. लेकिन शिवसेना उन चुनौतियों के सामने डटी रही. हालांकि, उन राजनीतिक विरोधियों ने कभी भी शिवसेना भवन को गिराने की बात नहीं की.'

यह भी पढ़ें: हर भारतीय के लिए अच्छी खबर लेकर आया अगस्त महीना, PM Modi ने ट्वीट कर दी जानकारी

मांग ली थी बयान पर माफी 

बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि यदि जरूरत पड़ी तो दादर में स्थित शिवसेना भवन (शिवसेना का मुख्‍यालय) को गिरा दिया जाएगा. हालांकि उन्‍होंने अपने इस बयान पर माफी मांग ली और कहा कि मीडिया ने इसे गलत तरीके से पेश किया था. वहीं इस बयान पर रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था, 'हम आलोचना से नहीं डरते हैं, बल्कि हमने उनका दृढ़ता से जवाब देना शुरू कर दिया है. हम ऐसे जोरदार थप्पड़ मारेंगे, कि सामने वाला व्यक्ति कभी नहीं उठ पाएगा.'

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और राज्य विधानसभा में बीजेपी के विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से कहा, 'पार्टी में विनाशकारी राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. हम 'तोड़-फोड़' की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं. यह बीजेपी की संस्कृति का हिस्सा नहीं है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news