महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) केंद्र सरकार (Centre ) और बीजेपी (BJP) पर निशाना साधने का कोई मौका नही छोड़ रही है.
Trending Photos
मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) केंद्र सरकार (Centre ) और बीजेपी (BJP) पर निशाना साधने का कोई मौका नही छोड़ रही है. आज जब देश ही नही दुनिया भर में लोगो के घरो में गणपत्ति का बप्पा का आगमन हो रहा है लेकिन इस दिन भी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना ( Samna) में केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
सामना में लिखा है कि आज की परिस्थिति तो ऐसी है कि संकट कम होने का नाम ही नहीं ले रहा, और चारो ओर संकट पसरा है. पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी (GST) के बाद कोरोना के कारण देश की आर्थिक कमर टूट चुकी है. लाखों लोगों का रोजगार चला गया और उद्योग-धंधे ठप पड़ गए. अमीर भले ही मजे में हों लेकिन गरीब, मेहनतकश, श्रमिक और मिडिल क्लास का बुरा हाल हो चुका है. सामना में लिखा गया कि देश की अर्थव्यवस्था पर आया ये विघ्न कैसे दूर होगा? रोजगार चले जाने के कारण जिनके घरों के चूल्हे बुझ गए, वो चूल्हे फिर से कैसे जलेंगे? जब केंद्र की ही तिजोरी खाली हो तो आम आदमी की क्या बात करें?
निजीकरण पर नाराजगी
सामना में आगे ये भी लिखा गया कि आर्थिक संकट से त्रस्त आदमी जैसे घर के सामान को बेचकर परिवार पालता है, कुछ ऐसी ही हालत केंद्र सरकार की हो चुकी है. इसलिए एयर इंडिया (Air Inida), कोयले की खानें (Coal Mines) , के अलावा रेलवे को बेचने की तैयारी होते दिख रही है. वहीं सरकारी बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों के भी निजीकरण की योजना पर भी सामना में नाराजगी जताई गई.
ये भी पढ़ें- IPL 2020: चेन्नई, बेंगलोर और मुंबई की टीमें पहुंची यूएई, विराट कोहली ने कही ये बात
अर्थव्यवस्था पर निशाना
सरकार ने अपनी तिजोरी तो खाली की ही, रिजर्व बैंक की तिजोरी को भी कम कर दिया. इस तरह से अर्थव्यवस्था रसातल में पहुंच चुकी है और सीमा पर युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं. दगाबाज चीन हमारी सीमा में घुसकर हमें धमका रहा है, पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है.
'नमामि विघ्ने स्वर पाद पंकजम'
संकटों की श्रृंखला में भगवान का सहारा है और ऐसी स्थितियों के बीच आज शक्ति, बुद्धि और चातुर्य के देवता गणराय का उत्सव शुरू हो रहा है. गणपति विघ्न दूर करने वाले देवता हैं, सृष्टि पर आए अनिष्ट का नाश करने वाले संकटनाशक योद्धा के रूप में गणपति की पहचान है. इसलिए विघ्नहर्ता इस गणेशोत्सव में कोरोना के अमंगल राक्षस का नाश करें. बप्पा आसमान में फैले विषाणु का विसर्जन करके मनुष्यों को फिर से खुल कर सांस लेने दें, प्रभु ऐसे मंगलमय वातावरण निर्माण करें. मंगल मूर्ति गणराय से इस बार यही प्रार्थना.
VIDEO