IPL 2020: चेन्नई, बेंगलोर और मुंबई की टीमें पहुंची यूएई, विराट कोहली ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow1732894

IPL 2020: चेन्नई, बेंगलोर और मुंबई की टीमें पहुंची यूएई, विराट कोहली ने कही ये बात

किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें पहले ही आईपीएल 2020 के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं.

रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ यूएई पहुंचे. (फोटो-Twitter/@mipaltan)

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टॉप टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 19 सितंबर से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे मशहूर टी20 लीग के लिए शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची.

  1. चेन्नई, बेंगलोर और मुंबई की टीमें पहुंची यूएई.
  2. यूएई में विराट कोहली ने कहा 'हैलो दुबई'
  3. केकेआर, राजस्थान, पंजाब टीम भी यूएई में मौजूद.

 

इन तीनों टीमों ने अपनी रवानगी की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने रवाना होने से पहले चेन्नई में संक्षिप्त अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. वह ऐसा करने वाली अकेली टीम थी.

 

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी खुद की व्यवस्था से मुंबई से सीधे दुबई पहुंचे। उन्होंने भी वहां पहुंचने के बाद टीम होटल से फोटो साझा की है. विराट ने लिखा है, 'हैलो दुबई.'
 

 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Hello Dubai 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

चेन्नई और बेंगलोर की टीमें दुबई जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अबुधाबी में रहेगी.

 

किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें गुरुवार को यूएई पहुंच गई थीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें जल्द यूएई पहुचेंगी.
(इनपुट-भाषा)

LIVE TV

Trending news