एक मशहूर झंडा विक्रेता मुरुडकर जेंडेवाले ने 100 से अधिक पाकिस्तानी झंडे बेचे और प्रत्येक झंडे के साथ एक लाइटर मुफ्त में दिया.
Trending Photos
पुणे: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ शहर में विरोध प्रदर्शनों के बीच यहां झंडा बेचने वाले एक विक्रेता ने 100 से अधिक पाकिस्तानी झंडों की बिक्री की. एक मशहूर झंडा विक्रेता मुरुडकर जेंडेवाले ने शुक्रवार को 100 से अधिक पाकिस्तानी झंडे बेचे और प्रत्येक झंडे के साथ एक लाइटर मुफ्त में दिया.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवानों के शहीद होने की घटना के विरोध में शहर के कई स्थानों पर पाकिस्तानी झंडे जलाए गये.
अरूणाचल प्रदेश में पाकिस्तानी झंडा जलाया गया
वहीं दूसरी तरफ आतंकवादी हमले के विरोध में अरूणाचल प्रदेश के नागरिक समाज संगठनों ने शुक्रवार को यहां पाकिस्तानी झंडा जलाया. संगठन के सदस्य यहां एनएच45 पर एकत्र हुये और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और उसका झंडा जलाया. उन्होंने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कैंडल मार्च निकाला.