'ऑपरेशन लोटस' पार्ट-2 को लेकर सिद्धारमैया ने चेताया, कहा- राज्य में BJP कोमा की हालत में
Advertisement

'ऑपरेशन लोटस' पार्ट-2 को लेकर सिद्धारमैया ने चेताया, कहा- राज्य में BJP कोमा की हालत में

बीजेपी नेता हमेशा बयान देते रहते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस और JDS की सरकार किसी वक्त गिर सकती है.

'ऑपरेशन लोटस' पार्ट-2 को लेकर सिद्धारमैया ने चेताया, कहा- राज्य में BJP कोमा की हालत में

बेंगलुरू: कर्नाटक में JDS और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के गिरने की आशंका व्यक्त करने की बीजेपी की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि भगवा पार्टी अपने पिछले कर्मों की वजह से राज्य में पहले से ही ‘कोमा’ में है. उन्होंने बीजेपी को ‘ऑपरेशन लोटस’ में लिप्त होने के खिलाफ चेताया भी. सिद्धरमैया राज्य में JDS और कांग्रेस गठबंधन समन्वय समिति के प्रमुख हैं.

‘ऑपरेशन लोटस’ का मतलब बीजेपी द्वारा 2008 में तत्कालीन सरकार की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए विपक्ष के विधायकों को दल बदलने के लिए कथित रूप से लालच देने से है. तब मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा थे. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि येदियुरप्पा (अब प्रदेश बीजेपी प्रमुख) ने एक बार बयान दिया था कि सरकार गिर जाएगी. कई ऑपरेशनों के बावजूद कमल (बीजेपी का चुनाव चिन्ह) कर्नाटक में कोमा में है. अब फिर से ‘ऑपरेशन लोटस’ में अपने हाथ अजमाने का दुस्साहस न करें .

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी राज्य में विपक्षी पार्टी ही रहेगी. सिद्धरमैया का यह ट्वीट येदियुरप्पा और अन्य बीजेपी नेताओं द्वारा बार-बार की गई टिप्पणी की प्रतिक्रिया में आया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने इस साल मई में एच डी कुमारस्वामी की अगुवाई में बनी जदएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की स्थिरता को लेकर आशंका व्यक्त की हैं.

(इनपुट-भाषा)

Trending news