Sidhu Moose Wala के लिए फैन ने 2 लाख खर्च कर बनाया खास 5911 ट्रैक्टर, फिर भी इस बात का अफसोस
Advertisement
trendingNow11212338

Sidhu Moose Wala के लिए फैन ने 2 लाख खर्च कर बनाया खास 5911 ट्रैक्टर, फिर भी इस बात का अफसोस

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की अंतिम अरदास में एक फैन 5911 ट्रैक्टर लेकर आया था, जिसको उसने खुद बनाया था और इसके लिए उसने 2 लाख रुपये खर्च किए थे.

Sidhu Moose Wala के लिए फैन ने 2 लाख खर्च कर बनाया खास 5911 ट्रैक्टर, फिर भी इस बात का अफसोस

Sidhu Moose Wala Last Ardas: मशहूर पंजाब सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास में बुधवार को हजारों लोग मानसा पहुंचे. मूसेवाला की हत्या के 10 दिन बाद पंजाब के मानसा जिले में उनकी अंतिम अरदास रखी गई, जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग पहुंचे.

मूसा गांव में आयोजित की गई अंतिम अरदास

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की याद में अंतिम अरदास मानसा जिले के मूसा गांव में उनके आवास पर आयोजित किया गया. इस दौरान उनके परिवार के लोग और चाहने वाले काफी इमोशनल नजर आए. सिद्धू के फैंस सोशल मीडिया पर भी काफी इमोशनल हो रहे हैं और अंतिम अरदास के फोटोज व वीडियोज शेयर कर रहे हैं.

फैन ने 2 लाख खर्च कर मूसेवाला के लिए बनाया 5911 ट्रैक्टर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन वह अब भी अपने चाहने वालों के दिलों में बसे हुए हैं. मूसेवाला की अंतिम अरदास में उनका एक खास फैन पहुंचा, जो 5911 ट्रैक्टर लेकर आया था. खास बात यह कि यह ट्रैक्टर उसने खुद बनाया था और इसके लिए उसने 2 लाख रुपये खर्च किए थे.

मूसेवाला का बहुत पसंद था 5911 ट्रैक्टर

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को एचएमटी 5911 ट्रैक्टर बहुत पसंद था. अंतिम अरदास में पहुंचे फैन ने बताया के वह यह ट्रैक्टर सिद्धू मूसेवाला को दिखाना चाहता था, लेकिन उसकी यह तमन्ना पूरी नहीं हो सकी.हरियाणा से आए फैन ने कहा कि यह ट्रैक्टर उसने कबाड़ से सामान इकट्ठा कर बनाया है.

5911 ट्रैक्टर पर ही निकली थी सिद्धू की अंतिम यात्रा

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को एचएमटी 5911 ट्रैक्टर से इतना लगाव था कि उन्होंने इसे अपने विशेष तौर पर मॉडिफाइड करवाया था. उन्होंने इस ट्रैक्टर पर कई वीडियो भी शूट किया था. इसलिए उनकी अंतिम यात्रा भी एचएमटी 5911 ट्रैक्टर पर ही निकाली गई थी.

ये भी पढ़ें- NHAI ने किया ऐसा काम, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड; गिनिज बुक में दर्ज हुआ नाम

29 मई को मानसा जिले में हुई थी मूसेवाला की हत्या

बता दें कि 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला जब अपने दो दोस्तों के साथ खुद गाड़ी चलाकर जा रहे थे, तभी मानसा जिले के जवाहरके गांव के पास हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया और अंधाधुंध गोलियां चलाई. इस हमले में मूसेवाला की मौत हो गई और गाड़ी में मौजूद उनके 2 दोस्त बुरी तरह घायल हो गए.

लाइव टीवी

Trending news