सिंघु बॉर्डर पर अभी भी मौजूद हैं इतने निहंग सिख, किसान आंदोलन में निभा रहे ये जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow11008176

सिंघु बॉर्डर पर अभी भी मौजूद हैं इतने निहंग सिख, किसान आंदोलन में निभा रहे ये जिम्मेदारी

Singhu Border Murder Case: पुलिस ने दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या के मामले में निहंग सिख सरवजीत को गिरफ्तार किया है. आज कोर्ट में आरोपी सरवजीत को पेश किया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: हरियाणा और दिल्ली की सीमा सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर शुक्रवार को एक दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या (Lakhbir Singh Murder Case) कर दी गई. सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह को किसान आंदोलन (Farmers Protest) के मंच के पास मार डाला गया. लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) को रस्सी से बांधकर लटकाया गया और उसका हाथ काट दिया गया. तड़प-तड़पकर लखबीर सिंह की मौत हो गई.

  1. लखबीर सिंह के शरीर पर मिले 10 से ज्यादा जख्म
  2. लखबीर सिंह का एक हाथ और एक पैर काटा गया
  3. सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन का मामला

निहंग सिख ने ली दलित युवक की हत्या की जिम्मेदारी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा खून बहने की वजह से लखबीर सिंह की मौत हो गई. एक निहंग सिख सरवजीत ने दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने निहंग सिख सरवजीत को गिरफ्तार कर लिया है. आज (शनिवार को) आरोपी सरवजीत को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'खाली करवाया जाए सिंघु बॉर्डर', दलित की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

सिंघु बॉर्डर पर मौजूद हैं इतने निहंग सिख

जान लें कि सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन के लिए अभी भी करीब 225 निहंग सिख मौजूद हैं. धरना प्रदर्शन में निहंग सिख पारंपरिक हथियारों के साथ मौजूद हैं. ये हथियारों के साथ धरनास्थल के मुख्य स्टेज पर मौजूद रहते हैं. रात के समय निहंग सिख मुख्य स्टेज की पहरेदारी करते हैं. पारंपरिक हथियारों के साथ घोड़ों पर करतब करते रहते हैं. सिंघु बॉर्डर पर मौजूद मुख्य स्टेज के पीछे अस्थाई तौर पर गुरुग्रंथ साहिब को स्थापित किया गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये बात

बता दें कि शुक्रवार को ही पुलिस ने लखबीर सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट में शरीर पर कई गहरे जख्म होने की बात कही जा रही है. लखबीर के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. उसके शरीर पर 10 से ज्यादा जख्म के निशान थे. शरीर पर रगड़ के निशान थे. उसकी एक हथेली कटी हुई थी, जो बॉडी से अलग थी. पैर भी कटा हुआ था लेकिन बॉडी से अलग नहीं था.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के फैसले से निर्माण शुरू होने तक नहीं चली एक भी गोली, कैसे हुआ ये मुमकिन?

अब सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. जहां इस धरने को हटाने को लेकर एक याचिका दायर की गई है. सिंघु बॉर्डर वो जगह है जो कभी कृषि कानूनों के विरोध का केंद्र माना जाती थी. आज की तारीख में ये जगह डर और दहशत का दूसरा नाम बन गई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news