'Bharat Jodo Yatra' को बदनाम करने के लिए वीडियो से की गई 'छेड़छाड़', कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow11458090

'Bharat Jodo Yatra' को बदनाम करने के लिए वीडियो से की गई 'छेड़छाड़', कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

Amit Malviya on Congress: कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी प्रकोष्ठ द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में छेड़छाड़ की गई है ताकि बेहद सफल इस यात्रा को बदनाम किया जा सके. कांग्रेस ने कहा कि हम भाजपा के ऐसे घिनौने हथकंडों के लिए तैयार हैं और उनको करारा जवाब दिया जाएगा.

 

'Bharat Jodo Yatra' को बदनाम करने के लिए वीडियो से की गई 'छेड़छाड़', कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

Amit Malviya tweet and Congress Reaction: भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा साझा किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए थे. मालवीय ने यात्रा का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पैदल चलते हुए देखा जा सकता है और 21 सेकंड की क्लिप के अंत में कथित रूप से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे की आवाज आती है.

अमित मालवीय ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

यह वीडियो उस समय का बताया जा रहा है, जब यात्रा खरगौन जिले के भंबराद से गुजर रही थी. मालवीय ने ट्वीट किया कि, 'राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने के लिए ऋचा चड्ढा के सार्वजनिक आह्वान के बाद खरगौन में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' (वीडियो के अंत में सुनें) के नारे लगाए गए. कांग्रेस सांसद ने वीडियो पोस्ट किया और फिर गड़बड़ी सामने आने के बाद इसे हटा दिया. यह कांग्रेस की सच्चाई है.'

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने किया पलटवार

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के 'डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट' द्वारा वीडियो में छेड़छाड़ की गई ताकि बेहद सफल 'भारत जोड़ो यात्रा' को बदनाम किया जा सके. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, 'हम तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. हम इस तरह की रणनीति की खातिर तैयार हैं और इसका परिणाम भुगतना होगा.' जयराम रमेश ने दूसरे ट्वीट में आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश सरकार ने छतरपुर जिले में हीरा खनन परियोजना से विस्थापित आदिवासी परिवारों को आज राहुल गांधी से मिलने से रोका और उन्हें धमकी दी. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है-भाजपा की शैली का.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगना, यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है. पहले भी भारत तोड़ा है, क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है? उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि नारे लगाने से यह साबित हो गया कि यह वही राहुल गांधी हैं जो जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) में उन लोगों के साथ खड़े थे जो भारत माता के टुकड़े-टुकड़े करना चाहते थे.

(इनपुट: एजेंसी)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news