Trending Photos
Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का शिकंजा कसता चला जा रहा है. गोवा सरकार भी इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है. गोवा सरकार ने हरियाणा सरकार को सोनाली फोगाट मामले मे 15 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है. अब इस रिपोर्ट के बाद दोनों सरकारें तय करेंगी कि मामला सीबीआई जांच होनी चाहिए या नहीं.
हरियाणा सरकार ने गोवा के सीएम को लिखी चिट्ठी
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने सोनाली फोगाट के परिवार के पत्र के आधार पर गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इस पत्र में लिखा गया है कि सोनाली फोगाट के मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए.
अनिल विज का चौंकाने वाला बयान
अनिल विज ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर पत्र दिया था. जिसमें परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि इस हत्याकांड में बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परिवार के पत्र के आधार पर गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए.
मामले में सीबीआई जांच की मांग
विज ने कहा कि हमने गोवा के मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा है ताकि इस मामले के सभी तथ्य सामने आएं. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इसमें शामिल होगा, उसके खिलाफ देश के कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. विज ने कहा कि गोवा पुलिस की टीम जब भी हरियाणा में आएगी तो हमारी पुलिस जांच में उनका पूरा सहयोग करेगी.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर