SP विधायक का बेतुका बयान! कहा- 'मेरी पत्नी सुंदर, मैं करता कांड'
Advertisement
trendingNow11101626

SP विधायक का बेतुका बयान! कहा- 'मेरी पत्नी सुंदर, मैं करता कांड'

कानपुर के आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनका बयान हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है. 

SP विधायक का बेतुका बयान! कहा- 'मेरी पत्नी सुंदर, मैं करता कांड'

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चुनावों में बयानों का दौर तेज होता जा रहा है. अब कानपुर के आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनका बयान हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है. 

  1. सपा विधायक का विवादित बयान
  2. खुद ही गढ़ दी सुंदर कांड की परिभाषा
  3. कानपुर विधायक ने दिया बेतुका बयान

खुद ही गढ़ दी परिभाषा

इस वीडियो में अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai) सुंदरकांड को लेकर कुछ टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो एक कार्यक्रम का है, जिसमें अमिताभ बाजपेई को यह कहते हुए देखा और सुना जा सकता है कि 'मैंने सुंदरकांड इसलिए कराया की मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता रहता हूं.'

यह भी पढ़ें: केजरीवाल- 'मैं दुनिया का सबसे स्‍वीट आतंकवादी', खालिस्‍तान के समर्थन पर कही ये बात

हिंदू भावनाओं को पहुंचाई ठेस

आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बाजपेई की शादी की सालगिरह थी और इस दौरान उन्होंने सुंदरकांड कार्यक्रम का आयोजन कराया. इसी दौरान भारी भीड़ थी और उन्होंने धार्मिक कार्यक्रम को कॉमेडी शो बनाने के उद्देश्य से एक ऐसा बयान दे दिया जिसे कि धार्मिक जुड़ाव से लोग भी हिंदू धर्म ग्रंथों का अपमान बता रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान तमाम जनता के सामने उन्होंने स्वीकारा कि वे कांड रहते हैं और उनकी पत्नी तो सुंदर हैं ही इसीलिए उन्होंने ये सुदंर कांड का आयोजन करवाया है. 

बाद में दी ये सफाई

बाद में खुद सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें धर्मग्रन्थ का अपमान जैसी कोई बात नहीं है और यह बीजेपी वालों का प्रॉपेगैंडा है.

यह भी पढ़ें: CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जारी 274 नोटिस UP सरकार ने लिए वापस, सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

बयान को बताया निजी टिप्पणी

गौरतलब है कि ये वीडियो विगत 14 फरवरी का है. विधायक ने कहा, 'उस दिन मेरी शादी की सालगिरह थी इसमें किसी को क्या प्रॉब्लम है. ये बीजेपी ने धर्म का ठेका ले रखा है. मैं भी बिसबिसुआ का ब्राह्मण हूं. मैं अपनी पत्नी से मजाक करूं, इसमें किसी दूसरे को टिप्पणी करने का क्या अधिकार है?

LIVE TV

Trending news