लोक सभा में 2 मंत्रियों पर भड़क गए स्पीकर ओम बिरला, इस मुद्दे पर लगा दी डांट
Advertisement
trendingNow11125738

लोक सभा में 2 मंत्रियों पर भड़क गए स्पीकर ओम बिरला, इस मुद्दे पर लगा दी डांट

लोक सभा में मंगलवार को अजब नजारा देखने को मिला. सरकार के दो मंत्रियों को लोक सभा (Lok Sabha) स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) की डांट सुननी पड़ गई.

स्पीकर ओम बिरला (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पीएम आवास योजना से जुड़े एक सवाल पर मोदी सरकार के दो मंत्रियों को लोक सभा (Lok Sabha) स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) की डांट सुननी पड़ गई. स्पीकर ने कहा कि दोनों मंत्रियों को किसी भी सवाल पर आपस में तालमेल कर जवाब देना चाहिए.

  1. एक सवाल पर दो मंत्रियों ने दिए जवाब
  2. लोक सभा में दिखा अजब मामला
  3.  
  4. स्पीकर ने जताई मामले पर नाराजगी

एक सवाल पर दो मंत्रियों ने दिए जवाब

लोक सभा (Lok Sabha) में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान पीएम आवास योजना से जुड़े विषय पर पूरक प्रश्न पूछे गए. इस मुद्दे पर राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री ने अलग-अलग जवाब दिए. जिससे स्पीकर नाराज हो गए. उन्होंने दोनों मंत्रियों को हिदायत दी कि इस मुद्दे पर अलग-अलग जवाब देने के बजाय किसी एक ही मंत्री को पूरा जवाब देना चाहिए. 

लोक सभा में दिखा अजब मामला

स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने यह बात तब कही जब लोक सभा (Lok Sabha) में प्रश्नकाल के दौरान द्रमुक सांसद डी एन वी सेंथिल कुमार ने पीएम आवास योजना से संबंधित के पहले पूरक प्रश्न पूछा था. इस मुद्दे पर पहले ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उत्तर दिया. जब डी एन वी सेंथिल कुमार ने दूसरा पूरक प्रश्न पूछा तब इसका उत्तर देने के लिए कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह खड़े हुए. 

ये भी पढ़ें- रितेश पांडे की जगह गिरीश चंद्र होंगे लोक सभा में BSP के नेता, जानिए बदलाव की वजह

स्पीकर ने जताई मामले पर नाराजगी

इस पर लोक सभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने उन्हें टोकते हुए कहा, यह ठीक नहीं है. सभी प्रश्नों का उत्तर या तो राज्य मंत्री दें या कैबिनेट मंत्री दें. उन्होंने कहा कि एक प्रश्न का उत्तर कोई दे और दूसरे का उत्तर कोई और दे, ऐसा नहीं होना चाहिए. इस मुद्दे पर राज्य मंत्री को जवाब देने दें. स्पीकर की इस डांट के बाद ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह बैठ गए. जिसके बाद पूरक प्रश्न का जवाब राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने दिया.

LIVE TV

Trending news