तेलंगाना में ऐतिहासिक स्थल फणीगिरी में खुदाई के दौरान बरामद हुई विशिष्ट आकृति
Advertisement
trendingNow1521878

तेलंगाना में ऐतिहासिक स्थल फणीगिरी में खुदाई के दौरान बरामद हुई विशिष्ट आकृति

विज्ञप्ति के अनुसार 'इस खुदाई में सबसे अहम चीज जो मिली वह चूना पत्थर की बनी एक आदमकद आकृति है. 

इसकी लंबाई 1.73 मीटर और और चौड़ाई 35 सेंटीमीटर है.

नई दिल्ली: तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में ऐतिहासिक स्थल फणीगिरी में खुदाई के दौरान चूना पत्थर की बनी एक विशिष्ट आदमकद आकृति बरामद की गयी है माना जाता है कि यह आकृति बोधीसत्व की है राज्य पुरातत्व विभाग ने यह जानकारी दी

विभाग ने ऐतिहासिक स्थल फणीगिरी में पुरातात्विक खुदाई करने के लिये काबा (केंद्रीय पुरातात्विक सलाहकार बोर्ड), एएसआई, नई दिल्ली से अनुमति मांगने के लिये एक प्रस्ताव भेजा था. सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में विभाग ने यह जानकारी दी.

इसके अनुसार एएसआई ने पुणे स्थित दक्कन कॉलेज के सहयोग से 2018-19 सत्र के लिये खुदाई कार्य की अनुमति दे दी थी. खुदाई कार्य दो फरवरी से शुरू हुआ.

विज्ञप्ति के अनुसार 'इस खुदाई में सबसे अहम चीज जो मिली वह चूना पत्थर की बनी एक आदमकद आकृति है. इसकी लंबाई 1.73 मीटर और और चौड़ाई 35 सेंटीमीटर है. यह आकृति खुदाई स्थल के उत्तर-पूर्व की दिशा में बरामद की गई'.

Trending news