DNA with Sudhir Chaudhary: कितना खतरनाक होता है Turbulence? स्पाइस जेट हादसे का विश्वेषण
Advertisement
trendingNow11172230

DNA with Sudhir Chaudhary: कितना खतरनाक होता है Turbulence? स्पाइस जेट हादसे का विश्वेषण

DNA with Sudhir Chaudhary: जब विमान किसी turbulence की चपेट में आता है, तो वो अस्थिर हो जाता है. जिससे झटके लगने के साथ लोगों को चोट भी लग सकती है.

DNA with Sudhir Chaudhary: कितना खतरनाक होता है Turbulence? स्पाइस जेट हादसे का विश्वेषण

DNA with Sudhir Chaudhary: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले स्पाइस जेट का विमान हादसे का शिकार हुआ था. लैंडिंग से पहले एक turbulence में फंस गया और आसमान में हजारों फीट की ऊंचाई पर तेजी से हिचकोले खाने लगा. ये Turbulence इतना जोरदार था कि इसकी वजह से विमान के अंदर केबिन में रखा सामान नीचे बैठे यात्रियों पर गिरने लगा और इसकी वजह से 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है.  

स्पाइस जेट विमान हादसे का वीडियो आया सामने

ये विमान रविवार को दुर्गापुर के काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, लेकिन तभी ये काल बैसाखी नाम के turbulence की चपेट में आ गया और कुछ देर के लिए हवा में ही फंस गया. हादसे के बाद विमान के अंदर का वीडियो सामने आया है, ये वीडियो विमान के turbulence में फंसने के समय का है. इन वीडियो में विमान की फर्श पर बिखरा सामान, खाने-पीने की चीजें और डरे हुए लोगों को साफ देखा जा सकता है.

स्पाइस जेट ने अफसोस जताया

हालांकि बाद में पायलट ने विमान को रनवे पर सुरक्षित उतार लिया और इसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया. director general of civil aviation ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दे दिये हैं. Spice jet ने भी इस दुर्घटना पर अफसोस जताया है और flight में मौजूद cabin crew और पायलटों को जांच पूरी होने तक उड़ान भरने से रोक दिया है.

turbulence कितना खतरनाक?

यहां आपको ये भी जानना चाहिए कि ये turbulence विमान और उसमें सवार यात्रियों के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. जब विमान किसी turbulence की चपेट में आता है, तो वो अस्थिर हो जाता है. जिससे झटके लगने के साथ लोगों को चोट भी लग सकती है. लेकिन ये विमान के electronic system को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

turbulence से कितना नुकसान हो सकता है?

यानी इससे विमान के 'रडार डिस्प्ले' जैसे दूसरे electronic उपकरण खराब हो सकते हैं,  इसके अलावा विमान में सुरक्षित लैंडिंग के लिए लगाया जाने वाला instrument landing system भी खराब हो सकता है. इससे विमान की सेफ लैंडिंग मुश्किल हो जाती है. यानी turbulence की वजह से विमान को हवा में जितना नुकसान हो सकता है, उससे कहीं ज्यादा खतरा ये उसकी लैंडिंग के लिए पैदा कर सकता है.

यहां देखें VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news