VIDEO: दही-हांडी का त्योहार मना रहे थे लोग, अचानक से धंस गया मंच
Advertisement

VIDEO: दही-हांडी का त्योहार मना रहे थे लोग, अचानक से धंस गया मंच

कृष्ण जन्माष्टमी पर महाराष्ट्र और गुजरात में दही-हांडी का कार्यक्रम आयोजन किया जाता है. 

(फोटो साभार- ANI)

नई दिल्ली: देश में 3 सितंबर को बड़े धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया. उत्तर भारत में जहां कृष्णा के जन्म पर झांकियां सजाई जाती हैं तो वहीं महाराष्ट्र और गुजरात में दही-हांडी का कार्यक्रम आयोजन किया जाता है. पुणे के ऐसे ही एक आयोजन के दौरान सोमवार को एक हादसा हो गया लेकिन बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. 

पुणे के बुद्धवार पेठ इलाके में जन्माष्टमी पर दही-हांडी का त्योहार मनाया जा रहा था. इस मौके पर मंच पर कृष्णा के जयकारे और भक्ति भजन गाए जा रहे थे. इस दौरान अचानक से मंच भरभरा कर ठह गया. मंच पर मौजूद सभी लोग उसके अंदर चले गए. न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक इस हादसे में किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है. 

जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुआ देश, आधी रात में जन्मे नंद के लाला

जन्माष्टमी का त्योहार सोमवार (03 सिंतबर) को मथुरा, वृंदावन और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मथुरा, वृंदावन सहित पूरे देश में यही जयकारा गूंज उठा ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’. भगवान कृष्ण के इस पावन पर्व पर मौसम भी खुशनुमा रहा. इस पर्व पर बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की.

Trending news