अलका राय ने प्रियंका गांधी को लिखा पत्र, पूछा- मुख्तार अंसारी को क्यों बचा रही कांग्रेस?
Advertisement
trendingNow1774634

अलका राय ने प्रियंका गांधी को लिखा पत्र, पूछा- मुख्तार अंसारी को क्यों बचा रही कांग्रेस?

बीजेपी के विधायक रहे कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय (MLA Alka Rai) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को भावुक चिट्ठी लिखी है.

अलका राय ने प्रियंका गांधी को लिखा पत्र

लखनऊः बीजेपी के विधायक रहे कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय (MLA Alka Rai) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को भावुक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पूछा कि वोटबैंक की मजबूरी में कांग्रेस कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को बचाने की कोशिश कर रही है?

  1. अलका राय ने प्रियंका गांधी को लिखा पत्र
  2. कांग्रेस पर मुख्तार अंसारी को बचाने का लगाया आरोप
  3. पंजाब सरकार मुख्तार को बचाने में जुटी: अलका

पत्र में पंजाब सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अलका राय ने प्रियंका गांधी को लिखी चिट्टी में कांग्रेस और पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने पत्र में लिखा कि मुख्तार को कोर्ट से बार-बार तलब तलब किया जा रहा है, लेकिन पंजाब सरकार (Punjab Government) कोई न कोई बहाना बनाकर यूपी आने से उसे रोक रही है. अलका राय ने साफ कहा कि आपकी और राहुल गांधी के जानकारी के बगैर ये सब हो रहा है, ये कोई स्वीकार नहीं करेगा.

एके-47 से हुई थी कृष्णानंद राय की हत्या
नवंबर 2005 में हथियार बंद लोगों ने कृष्णानंद राय (KrishnaNand Rai) के काफिले पर हमला किया था. उनके पास एके-47 और कई ऑटोमैटिक हथियार थे, जिससे राय और उनके कुल छह साथियों की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उसके गुर्गे मुन्ना बजरंगी (Munna Bajrangi) का नाम सामने आया था. कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने जो एफआईआर दर्ज कराई थी, उसमें मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी, मुन्ना बजरंगी, अताउर रहमान, संजीव महेश्वरी, फिरदौस, राकेश पाण्डेय आदि का नाम शामिल थे. हालांकि पिछले साल दिल्ली की सीबीआई कोर्ट (CBI Court) ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

Trending news