सचिन पायलट ने बीजेपी ज्वॉइन करने की चर्चाओं को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा के स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 विधायकों को पार्टी व्हिप की अवेहलना करने के आरोप में नोटिस जारी किया है. विधानसभा के बाहर बैठक होने की वजह से पायलट खेमे के विधायक अदालत में इसे चुनौती दे सकते हैं. हालांकि, कांग्रेस में अभी भी पायलट के लिए उम्मीद बची है.
कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने बुधवार को कहा कि अगर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी 'गलतियों' के लिए माफी मांग लें तो बात बन सकती है, लेकिन हर चीज की समय सीमा होती है. पायलट के बयान के बारे में पूछे जाने पर पांडे ने कहा, "भगवान उनको सद्बुद्धि दे. जिस पार्टी ने उनको पाला-पोसा और बड़ा किया वह उनसे एक जिम्मेदार नेता होने की अपेक्षा करती है. उनको मेरा यही संदेश है."
उन्होंने यह आरोप फिर दोहराया कि अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में पायलट शामिल थे. यह पूछे जाने पर कि क्या अब भी पायलट के लिए कांग्रेस में कोई गुंजाइश है तो उन्होंने कहा, "गुंजाइश क्यों नहीं होती? पांच दिनों से गुंजाइश ही गुंजाइश थी." फिर यह सवाल करने पर कि क्या अब भी पायलट के लिए दरवाजे खुले हुए हैं तो कांग्रेस महासचिव ने कहा, "दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं, खुले हैं."
अगर पायलट 'सरकार गिराने की साजिश' के लिए अपनी गलती स्वीकार कर लें और माफी मांग लें तो बात बन सकती है, के सवाल पर उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से बन सकती है लेकिन हर चीज की समयीमा होती है. जो उन्होंने गलतियां की हैं अगर उनके लिए माफी मांग लेते हैं तो सब हो सकता है."