छात्रा ने NRC और CAA बिल का समर्थन किया था तभी से उसे निशाना बनाया जा रहा है.
Trending Photos
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की एक छात्रा ने अपने एक साथी छात्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा का आरोप है कि छात्र ने उसे सोशल मीडिया पर धमकी दी थी कि फिर से विश्वविद्यालय खुलने के बाद उसे पीतल का हिजाब पहनना होगा. मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने अलीगढ़ के एसपी (क्राइम) अरविंद कुमार को पत्र लिखकर छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई करने की मांग की है.
इस मामले पर एसएसपी ने बताया कि बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के एक छात्र ने सोशल मीडिया साइट पर छात्रा के खिलाफ असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया था. छात्रा ने कुछ कॉलेजों में खुद को कवर करने के लिए मजबूर होने वाली लड़कियों को लेकर अपनी राय पोस्ट की थी, जिसके बाद उसे ये धमकियां मिलीं.
छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उसने CAA और NRC बिल का समर्थन किया था, तब से ही उसे इन लोगों द्वारा निशाना बनाया जा रहा था. एसपी ने पुष्टि की है कि मामले की विस्तार से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद एफआईआर में आईपीसी की उचित धाराओं को शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- विश्व युवा कौशल दिवस: PM मोदी ने कहा - स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत