बारां: बिजली विभाग की कार्रवाई, 4 बकायदार किसानों के खेतों से उतारे ट्रांसफार्मर
Advertisement
trendingNow1591810

बारां: बिजली विभाग की कार्रवाई, 4 बकायदार किसानों के खेतों से उतारे ट्रांसफार्मर

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहायक अभियंता कार्यालय द्वारा बकायादारो को नोटिस देने के बावजूद राशि जमा नहीं कराने पर विभाग ने प्रभावित कार्य करते हुए नाहरगढ़ क्षेत्र के 4 गांव के 4 बकायादार किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर उतार कर विद्युत कनेक्शन बंद कर दिए हैं. इन किसानों पर 6 लाख 45 हजार रुपया बकाया है.  

2 किसानों द्वारा बकाया राशि 1 लाख 90 हजार जमा कराने पर उनके ट्रांसफार्मर नहीं उतारे गए हैं.

राम मेहता, बारां: जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहायक अभियंता कार्यालय द्वारा बकायादारो को नोटिस देने के बावजूद राशि जमा नहीं कराने पर विभाग ने प्रभावित कार्य करते हुए नाहरगढ़ क्षेत्र के 4 गांव के 4 बकायादार किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर उतार कर विद्युत कनेक्शन बंद कर दिए हैं. इन किसानों पर 6 लाख 45 हजार रुपया बकाया है.  

लकड़ाई बांदीपुरा बंदा खुर्द और साजढ़ गांव के 4 किसानों के ट्रांसफार्मर विभाग उतार दिए गए हैं. 2 किसानों द्वारा बकाया राशि 1 लाख 90 हजार जमा कराने पर उनके ट्रांसफार्मर नहीं उतारे गए हैं. अक्टूबर महा में नोटिस देने के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं करवाने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है.

नाहरगढ़ क्षेत्र में 50 हजार से अधिक के बकायादार 98 व्यक्तियों पर विभाग की 70 लाख 47 हजार रुपए बकाया है. वहीं एक लाख से अधिक 60 बकायेदारों पर 88 लाख 81 हजार बकाया है. भंवरगढ़ क्षेत्र में 50 हजार से अधिक 125 बकायेदारों पर 87 लाख 41 हजार बकाया है. 1 लाख से अधिक राशि के 33 बकायेदारों पर 44 लाख 69 हजार रुपया बकाया है. इधर बकाया राशि जमा नहीं कराने पर बिजली चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाने से विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

Trending news