Bihar Assembly elections 2020: 'चक्रव्यूह' तोड़ने के लिए BJP ने तैयार किए ये 'चुनावी हथियार'
Advertisement
trendingNow1747336

Bihar Assembly elections 2020: 'चक्रव्यूह' तोड़ने के लिए BJP ने तैयार किए ये 'चुनावी हथियार'

अपने बिहार (Bihar) दौरे के क्रम में कोर कमिटि की बैठक में नड्डा (J P Nadda) ने ना केवल अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनावी चक्रव्यूह की रचना का मूलमंत्र दिया है वहीं कार्यकर्ताओं में भी जोश भर दिया है. 

जे पी नड्डा (फाइल फोटो)

पटना: बिहार (Bihar) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे के खिलाफ 'चुनावी चक्रव्यूह' की रचना करने में जुटे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ना केवल विरोधियों के लिए चक्रव्यूह रचना में जुटी है बल्कि विरोधियों द्वारा रचे गए 'चुनावी चक्रव्यूह' को तोड़ने के लिए सभी प्रकार के चुनावी 'हथियार' भी तैयार कर लिए हैं.

  1.  इस चुनाव पर पूरे देश की निगाहें हैं
  2. भाजपा, चुनाव संचालन समिति से लेकर मतदान केंद्र स्तर तक समितियों का गठन कर चुकी है
  3. 'आत्मनिर्भर बिहार अभियान' की शुरूआत कर कई डिजिटल रथों को रवाना किया गया है

चुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न
बीजेपी के बड़े योद्धा भी बिहार में चुनावी मैदान में सेनापतियों की पीठ थपथपाकर, उर्जा भर वापस चले गए है. बीजेपी के बड़े नेता भी कोरोना महामारी के बीच होने वाले इस पहले चुनाव के महत्व को समझकर चुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. कहा भी जा रहा है कि यह चुनाव बीजेपी के लिए 'प्रतिष्ठा का प्रश्न' बना हुआ है. इस चुनाव पर पूरे देश की निगाहें हैं.

केंद्र स्तर तक समितियों का गठन
बीजेपी चुनाव प्रबंधन समितियां, चुनाव संचालन समिति से लेकर मतदान केंद्र स्तर तक समितियों का गठन कर चुकी है. प्रतिदिन प्रदेश मुख्यालय में मोर्चा व प्रकोष्ठों की बैठकें हो रही है और आगे की रणनीतियां बनाने में जुटी हैं. बीजेपी ने मतदान केंद्र स्तर पर 'सप्तऋषि' और मंडल स्तर पर 'त्रिशक्ति' समेत हर घर तक संपर्क करने वाली टोलियों की भी सूची बना ली है. पार्टी के युवा व अनुभवी नेता और कार्यकर्ताओं की टीम को चुनाव प्रबंधन के सफल संचालन का दायित्व सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का दावा, 'मोदी ने Coronavirus को लेकर किए गए काम के लिए मेरी सराहना की'

'आत्मनिर्भर बिहार अभियान' की शुरूआत 
बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) दो दिन पहले 'आत्मनिर्भर बिहार अभियान' की शुरूआत कर कई डिजिटल रथों को रवाना कर आम लोगों को बीजेपी से जोड़ने का मूलमंत्र देकर दिल्ली वापस हो चुके हैं. अपने बिहार दौरे के क्रम में कोर कमिटि की बैठक में नड्डा ने ना केवल अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनावी चक्रव्यूह की रचना का मूलमंत्र दिया है वहीं कार्यकर्ताओं में भी जोश भर दिया है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) कहते हैं, 'आत्मनिर्भर बिहार अभियान राज्य को न सिर्फ आर्थिक बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक रुप से मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. 'आत्मनिर्भर बिहार' एक राज्यव्यापी अभियान है, जिसके द्वारा पार्टी 2 करोड़ से अधिक घरों तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचेगी.' बीजेपी के नेताओं का मानना है कि पार्टी के इस अभियान का मकसद ना केवल लोगों के सुझाव जानना है बल्कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है, जिसका लाभ चुनाव में उठाया जा सके.

ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा! बौखलाए चीन ने ZEE NEWS के साथ-साथ इनकी कराई जासूसी, देखें पूरी लिस्ट

बीजेपी का 'थिंकटैंक'
इधर, विपक्ष कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सत्तापक्ष को घेरने को लेकर आतुर है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बीजेपी का 'थिंकटैंक' कोरोना राहत में हाथ बंटाने के साथ चुनाव को देखते हुए आक्रामक होने का निर्देश दिया है. इसके अलावा बीजेपी के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक को केंद्र और राज्य सरकार के विकास योजनाओं को घर-घर तक बताने का निर्देश दिया गया है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्य का उल्लेख करने को कहा गया है.

नया नारा 'जन-जन की पुकार'
इस बीच, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) ने नया नारा 'जन-जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार', 'मोदी है तो मुमकिन है, बीजेपी है तो संभव है' का नारा देकर यह भी संकेत दे दिया है कि पार्टी विरोधियों के चक्रव्यूह तोड़ने के लिए सभी प्रकार के 'चुनावी हथियार' की तैयारी कर ली हो, लेकिन मुख्य हथियार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम ही होगा. (इनपुट आईएएनएस )

VIDEO

Trending news