बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,421 हो गई है.
Trending Photos
पटना: बिहार में बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. सोमवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस खबर के मिलने के बाद पटना स्थित प्रदेश कार्यालय पर हड़कंप मच गया.
अरविंद कुमार सिंह बीजेपी के प्रवक्ता होने के साथ ही प्रदेश के प्रोटोकॉल अधिकारी भी हैं. अरविंद कुमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में कार्यरत 90 से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया.
बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 1,116 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,421 हो गई है.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: कोरोना संक्रमित डिप्टी मजिस्ट्रेट की मौत, जानें पूरा मामला
हालांकि बिहार में 12,364 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं और बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट लगभग 70.97 प्रतिशत है.
LIVE TV