बलिया गोलीकांड: आरोपी के समर्थन में बयानबाजी करने वाले BJP विधायक सुरेंद्र सिंह लखनऊ तलब
Advertisement
trendingNow1768513

बलिया गोलीकांड: आरोपी के समर्थन में बयानबाजी करने वाले BJP विधायक सुरेंद्र सिंह लखनऊ तलब

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक ने ये भी कहा था कि बलिया में धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई थी. वहीं उनके बेटे ने भी मामले को लेकर योगी सरकार को चेतावनी दी थी. 

फाइल फोटो

लखनऊ : बलिया के दुर्जनपुर गांव में गोली चलाने वाले आरोपी धीरेन्द्र सिंह के पक्ष में बयान दे रहे बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज बताया जा रहा है. उनके बयानों से नाराज प्रदेश इकाई ने विधायक को लखनऊ तलब किया है. जहां पूरे मामले पर उनके रुख को लेकर सवाल-जवाब हो सकते हैं. 

  1. BJP विधायक सुरेंद्र सिंह लखनऊ तलब
  2. गोलीकांड के आरोपी का किया था बचाव
  3. दुर्जनपुर के मामले पर हो रही थी किरकिरी

दरअसल, भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने आरोपी धीरेन्द्र सिंह का खुलकर पक्ष लेते हुए अपनी ही सरकार की पुलिस पर सवाल उठाए थे. सुरेंद्र सिंह ने पुलिस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए केस की सीबीसीआईडी जांच की मांग की थी. 

विपक्ष ने बनाया मुद्दा
सुरेंद्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बलिया कांड के आरोपी धीरेंद्र सिंह के पक्ष में परिवार के साथ जाकर पुलिस से मुलाकात की थी. सुरेंद्र सिंह परिवार वालों के साथ फूट फूट कर रोए थे, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी की किरकिरी हो रही थी और विपक्ष पार्टी पर आरोपी का साथ देने का आरोप लग रहा था. 

ये भी पढ़ें- बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को STF ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक ने ये भी कहा था कि बलिया में धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई थी. वहीं उनके बेटे ने भी मामले को लेकर योगी सरकार को चेतावनी दी थी. 

ये था मामला
बलिया गोलीकांड के आरोपी धीरेंद्र सिंह पर कोटा आवंटन के दौरान गोली चलाने का आरोप लगा था. वहीं केस के अपडेट की बात करें तो दुर्जुनपुर गांव में केस के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.  

VIDEO

Trending news