छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती: नासिक में लगी 13.5 फुट लंबी तलवार की प्रदर्शनी
Advertisement

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती: नासिक में लगी 13.5 फुट लंबी तलवार की प्रदर्शनी

छत्रपती सेना के पदाधिकारी तुषार गवली ने बताया कि इस 13.5 फुट लंबे तलवार को बनाने में 2 महीने का समय लगा है.

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती: नासिक में लगी 13.5 फुट लंबी तलवार की प्रदर्शनी

किरण ताजणे, नासिक: आज (19 फरवरी) को देशभर में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की जयंती मनाई जा रही है. खासकर महाराष्ट्र में इसे लेकर हर्षोल्लास का माहौल है. महाराष्ट्र भर में आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन देखने को मिल रहा है. कहीं शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़ी चीजों की प्रदर्शनी लगाई गई है तो कहीं जुलूस निकालकर लोग शिवाजी महाराज को नमन कर रहे हैं. 

इस मौके पर नासिक में 13.5 फुट लंबी तलवार बनाई गई. इसका वजन 123 किलो है. जयंती से दो दिन पहले सोमवार सुबह इस तलवार का अनावरण किया गया था. तलवार के साथ-साथ यहां शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े अन्य चीजों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. इस तलवार को छत्रपति सेना संगठन ने बनाया है. तलवार के साथ ही यहां पर शिवाजी महाराज के किले और फोटो की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक, इस तलवार को बनाने में स्टील, लोहा, कॉपर और पीतल का इस्तमाल किया गया है. 

छत्रपति सेना के पदाधिकारी तुषार गवली ने बताया कि इस 13.5 फुट लंबे तलवार को बनाने में 2 महीने का समय लगा है. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज को उनकी मां जिजाबाई ने स्वराज निर्माण के लिए भवानी तलवार दी थी. उसी प्रकार की भवानी तलवार की प्रतिकृती हमने बनाई है. 

लाइव टीवी देखें

Trending news