अरुणाचल के 5 युवकों को आज भारत को सौंपेगा चीन : रिजिजू
Advertisement
trendingNow1746107

अरुणाचल के 5 युवकों को आज भारत को सौंपेगा चीन : रिजिजू

केंद्रीय खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू ने चीन शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत सरकार को सौंप देगा. ये युवक इस महीने की शुरुआत में भूलवश चीनी सीमा में प्रवेश कर गए थे. पांचों युवक 2 सितंबर से लापता थे.

फाइल फोटो

ईटानगर: केंद्रीय खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू ने चीन शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत सरकार को सौंप देगा. ये युवक इस महीने की शुरुआत में भूलवश चीनी सीमा में प्रवेश कर गए थे. पांचों युवक 2 सितंबर से लापता थे. बाद में पता चला कि वे गलती से चीनी सीमा में प्रवेश कर गए हैं.

रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि चीन के पीएलए ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है कि अरुणाचल के पांचों युवकों को भारत के हवाले कर दिया जाएगा. युवकों को शनिवार को कभी भी तय स्थान पर भारत को सौंपा जा सकता है.

LIVE TV

Trending news