कांग्रेस ने लिखा गृह मंत्रालय को पत्र, नवजोत सिंह सिद्धू के लिए मांगी CISF सुरक्षा
Advertisement

कांग्रेस ने लिखा गृह मंत्रालय को पत्र, नवजोत सिंह सिद्धू के लिए मांगी CISF सुरक्षा

कांग्रेस ने कहा,‘सिद्धू हमेशा से निशाने पर रहे हैं. भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके लिए खतरे बढ़ते देखे गए हैं.’

शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर हमला बोला और गोधरा का मुद्दा उठा दिया। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पंजाब सरकार के मंत्री और विधानसभा चुनावों में पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे नवजोत सिंह सिद्धू पर ‘खतरे की आशंका’ के मद्देनजर गृह मंत्रालय से उन्हें पूरे देश में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सुरक्षा प्रदान किए जाने का आग्रह किया है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा,‘सिद्धू जानेमानी राजनीतिक हस्ती और पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने पंजाब में ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाया है. उनको पूरे देश में लोग प्यार करते हैं.’ उन्होंने कहा,‘सिद्धू हमेशा से निशाने पर रहे हैं. भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके लिए खतरे बढ़ते देखे गए हैं.’

'सिद्धू देशभर में व्यापक दौर कर रहे हैं'  
सुरजेवाला ने कहा,‘सिद्धू चुनाव प्रचार और पार्टी के दूसरे कार्यक्रमों के लिए देश भर में व्यापक दौरा कर रहे हैं. ऐसे में मैं आपसे आग्रह करता हूं कि सिद्धू को पूरे देश में सीआईएसएफ की सुरक्षा प्रदान की जाए.’ गौरतलब है कि सिद्धू इन दिनों छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसके बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी वह चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.

सिद्धू ने साधा पीएम पर निशाना
इससे पहले शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर हमला बोला और गोधरा का मुद्दा उठा दिया. पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगाने के मुद्दे पर उठे विवाद को लेकर सिद्धू ने कहा, 'क्या प्रधानमंत्री को वहां (पाक पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में) नहीं बुलाए जाने को लेकर जलन हो रही है? क्या उन्हें इस बात की जलन है कि वह पाकिस्तान (नवाज शरीफ का जन्मदिन पर) बिना न्यौते के गए. मैं अपनी देशभक्ति उन्हें साबित नहीं करूंगा जिनका नाम गोधरा में सामने आया.' 

(इनपुट - भाषा)

Trending news