महाराष्ट्र में COVID-19 का कहर नहीं हो रहा कम, मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार
Advertisement

महाराष्ट्र में COVID-19 का कहर नहीं हो रहा कम, मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार

 कोविड-19 को लेकर महाराष्ट्र में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ. यहां मरने वालों का आंकड़ा 15 हजार को पार कर गया है

प्रतीकात्मक तस्वीर 

मुंबईः कोविड-19 (Covid 19) को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में किसी तरह का सुधार नहीं दिख रहा. यहां मरने वालों का आंकड़ा 15 हजार को पार कर गया है. बता दें कि महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में शनिवार को कोरोना के 9,601 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले 4,31,719 तक पहुंच गए है़. संक्रमण से 322 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 15,316 पहुंच गई.

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 1 दिन में कुल 10,725 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है, जिससे राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,66883 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में अब 1,49,214 मरीजों की इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि मुंबई शहर में 1,047 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 1,15,331 तक पहुंच गई. वहीं इसके उपनगरों में 2,995 नए मामले आए. मुंबई में 45 और मौतें होने से अब मरने वालों की संख्या 6,398 हो गई है़. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड-19 के लिए राज्य में अब तक कुल 21,94,943 लोगों की जांच की गई है.

 

Trending news