'वायु' चक्रवात के चलते भारतीय समुद्र क्षेत्र में घुसी चीन की 10 बोट, मांगा आश्रय
Advertisement

'वायु' चक्रवात के चलते भारतीय समुद्र क्षेत्र में घुसी चीन की 10 बोट, मांगा आश्रय

चीनी बोट को दाभोल लाने से इसकी पूरी जांच की जाएगी. तटरक्षक दल (कोस्टगार्ड) बोट की जांच करेंगे और उसके बाद ही यह बोट दाभोल के समंदर किनारे पर लाई जाएगी. 

'वायु' चक्रवात के चलते भारतीय समुद्र क्षेत्र में घुसी चीन की 10 बोट, मांगा आश्रय

प्रणव पालेकर, रत्नागिरी (महाराष्ट्र): अरब सागर में आए 'वायु' चक्रवात के चलते चीन की 10 बोट भारतीय सागर क्षेत्र में आई है.  बोट ने चक्रवात के दौरान भारतीय समंदर में आश्रय देने की गुजारिश की है. रत्नागिरी के दाभोल समंदर किनारे पर लाई जाएगी, चीनी बोट को दाभोल लाने से इसकी पूरी जांच की जाएगी. तटरक्षक दल (कोस्टगार्ड) बोट की जांच करेंगे और उसके बाद ही यह बोट दाभोल के समंदर किनारे पर लाई जाएगी. 

विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है...

Trending news