दिल्ली में फिर कोरोना का कहर, 70 दिन बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें
Advertisement

दिल्ली में फिर कोरोना का कहर, 70 दिन बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें

दिल्ली में भी कोरोना का खतरा अब लोगों को डराने लगा है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 46 लोगों की मौत हो गई.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली (Delhi) में भी कोरोना (Corona) का सामुदायिक स्तर पर संक्रमण बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 46 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5193 हो गया है.

जानकारी के मुताबिक 16 जुलाई को दिल्ली में कोरोना से 58 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद से दिल्ली में एक ही दिन में इतनी मौत होने का यह पहला बड़ा मामला है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3372 नए मामले भी सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 67 हजार 822 हो गई है.

कोरोना को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में शुक्रवार को 57 हजार 688 लोगों के टेस्ट किए गए. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 5 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं. विभाग का यह भी कहना है कि दिल्ली में रोजाना 50 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और अब तक कुल 23 लाख 9 हजार से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. 

दिल्ली में 2 लाख 32 हजार 912 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में पिछले 10 दिनों से कोरोना की औसत मृत्यु दर 0.94 प्रतिशत बन गई है. हालात पर काबू पाने के लिए दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 100 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. अब इन जोन की संख्या 2124 से बढ़ाकर 2231 हो गई है. (इनपुट: भाषा से)

VIDEO

Trending news