अपने छोटे से करियर में हार्दिक पांड्या-रोहित शर्मा जैसे बड़े क्रिकेटर के साथ एड शूट कर सुर्खियों में आई सेजल का अचानक यूं दुनिया छोड़ चले जाना, किसी को समझ में नहीं आ रहा है.
Trending Photos
अविनाश जगनावत, उदयपुर: छोटे पर्दे पर अपनी अदाओं का जादू बिखरने वाली लेकसिटी उदयपुर की उभरती कलाकार सेजल शर्मा (Sejal Sharma) अब कभी टीवी पर दिखाई नहीं देंगी. सेजल ने शुक्रवार को मुंबई के मीरा रोड इलाके में अपने प्लेट में सुसाइट कर लिया, जिसका आज उदयपुर के रानी रोड स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया.
टीवी सीरियल दिल तो हैप्पी है जी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली लेकसिटी उदयपुर की उभरती कलाकार अब इस दुनिया में नहीं रही. अपने छोटे से करियर में हार्दिक पांड्या-रोहित शर्मा जैसे बड़े क्रिकेटर के साथ एड शूट कर सुर्खियों में आई सेजल का अचानक यूं दुनिया छोड़ चले जाना, किसी को समझ में नहीं आ रहा है.
हमेशा हंसमुख और जिंदा दिल मिजाज वाली सेजल घर परिवार और दोस्तों में हर किसी को प्यारी थी. सेजल का शव देखने के बाद भी परिवार के लोगों को यह यकीन नहीं हो रहा कि वो अब उनके बीच में नहीं रही. सेजल को लेकर हर कोई यह कह रहा है कि वो कभी डिप्रेशन में नहीं आ सकती है और उसके जैसी लड़की कभी भी खुदकुशी नहीं कर सकती है.
करीब ढाई साल पहले फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने का सपना लिए सेजल माया नगरी मुंबई पहुंची. शुरुआती संघर्ष के बाद सेजल की प्रतिभा मायानगरी के लोगों को समझ में आने लगी और उसे काम मिलने लगा. 2017 में आजाद परिंदे नाम की वेब सीरीज में काम किया. परिवार के लोगों की मानें तो इस दौरान जब उसने दिल तो हैप्पी है जी के लिए ऑडिशन दिया तो पहले ही ट्रायल में वो सेलेक्ट हो गई. इस दौरान उन्होंने और भी कई वेब सीरीज में काम किया लेकिन परिवार के लोगों को जब शुक्रवार को सेजल के सुसाइड करने की खबर मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिवार के तमाम लोग मुंबई पहुंचे और जरूरी कार्रवाई के बाद सेजल के शव को उदयपुर लाया गया. सेजल को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में उनके साथी भी पहुंचे जिनकी नम आंखे बयां कर रही थी कि अपने युवा साथी को खोने का कितना आघात पहुंचा है?
छोटे शहर से माया नगरी मुंबई में अपना मुकाम पाने के लिए पहुंची सेजल का करियर यूं खत्म होगा इसकी किसी ने भी कल्पना तक नहीं की. इस घटना के बाद परिवार के लोग अपने आप को संभाल नहीं पा रहे. लोग उन्हें ढांढस बांध रहे हैं लेकिन इस घटना ने छोड़ शहरों से माया नगरी जाने की ख़्वाहिसब रखने वाले युवा कलाकारों के हौसलों पर भी गहरी चोट जरूर मारी है.