दिल्ली विश्वविद्यालय : दूसरी कट ऑफ जारी, देखें किन कॉलेज में मिल सकता है एडमिशन
Advertisement
trendingNow1768248

दिल्ली विश्वविद्यालय : दूसरी कट ऑफ जारी, देखें किन कॉलेज में मिल सकता है एडमिशन

पहली कट ऑफ लिस्ट पिछले शनिवार को जारी की गई थी, जिसके बाद करीब 50 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में स्नताक की पढ़ाई के लिये 70,000 सीटें हैं.

डीयू में दाखिले के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है.....

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने शनिवार को अपनी दूसरी ‘कट ऑफ’ जारी कर दी. हालांकि, कई कॉलेजों में कुछ विषयों में दाखिल बंद हो गया हो गया है, जबकि कुछ विषयों के लिये ‘कट ऑफ’ पहली सूची के ही समान हैं.

  1. डीयू में मिशन एडमिशन
  2. दूसरी कट ऑफ जारी हुई
  3. कई विषय में एडमिशन बंद

हिंदू कॉलेज (Hindu College) और इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ वुमन (IP College of Women) में बीए अंग्रेजी  (BA English Hons) प्रोग्राम के लिये दाखिला दूसरी सूची में अनराक्षति श्रेणी के लिये बंद हो गया है.

पहली कट ऑफ लिस्ट पिछले शनिवार को जारी की गई थी, जिसके बाद करीब 50 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में स्नताक की पढ़ाई के लिये 70,000 सीटें हैं. और विश्वविद्यालय में पहली कटऑफ के दाखिले समाप्त हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- IPL 2020: CSK vs DC, दिल्ली ने चेन्नई को 5 विकेट से दी शिकस्त

दूसरी कट ऑफ जारी होने से पहले डीयू प्रशासन ने बताया था कि शुक्रवार को 6394 छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन हुआ, जबकि कुल 34 हजार 814 छात्रों ने शुल्क जमा किया था. दूसरी सूची के तहत दाखिले सोमवार 19 अक्टूबर,2020 की सुबह 10 बजे से शुरू होंगे.

VIDEO

Trending news