Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: आईपीएल 13 के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना सामना हुआ. इस मुकाबले में दिल्ली ने सीएसके को 5 विकेट से धूल चटा दी है.
Trending Photos
शारजाह: आईपीएल 2020 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दे दी है. इस मैच में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद रहते हुए 101 रनों की धमाकेदार मैच जिताऊ पारी खेली.
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 19.5 ओवर में 185-5 रनों का स्कोर बनाकर मैच को अपने नाम किया.
शिखर धवन बने मैन ऑफ द मैच
शिखर धवन ने इस मैच में सीएसके के खिलाफ 58 गेंदों में 174 के तूफानी स्ट्राइक रेट से नाबाद 101 रन बनाए. इस पारी में गब्बर ने 14 चौके और 1 छक्का जड़ा. धवन को इस मुकाबले में बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
Match 34 - @SDhawan25 is rewarded with the Man of the Match award for his match-winning knock of 101* off 58 deliveries.#Dream11IPL pic.twitter.com/gkGaVzX794
— IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020
छक्के से मिली दिल्ली को जीत
इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके के सामने आखिरी ओवर में 17 रन चेज करते हुए अक्षर पटेल के छक्के की मदद से यह जीत हासिल की.
Gabbar Roars at Sharjah!
A 101* from @SDhawan25 as @DelhiCapitals win by 5 wickets in Match 34 of #Dream11IPL.#DCvCSK pic.twitter.com/FiwVwGgs07
— IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020
धवन ने पूरा किया पहला आईपीएल शतक
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन ने इस मुकाबले में ताबडतोड़ खेल दिखाते हुए 57 बॉल में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा किया.
स्टोइनिस का विकेट गिरा
शानदार बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टोइनिस उड़ता हुआ शॉट मारने के चक्कर में 24 रन पर चलते बने.
अय्यर हुए आउट
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर 23 रनों की पारी खेलकर ड्वेन ब्रावो का शिकार बने.
धवन ने 29 बॉल में जड़ी फिफ्टी
शिखर धवन ने इस मैच में सीएसके के सामने 29 बॉल में आईपीएल करियर का 40वां और इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया.
FIFTY!
A well made half-century for @SDhawan25 off 29 deliveries. This is his 40th IPL 50.#Dream11IPL pic.twitter.com/vQtsVKxx3L
— IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020
दीपक चाहर ने छोड़ा धवन का कैच
अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे दिल्ली के शिखर धवन का 27 रनों के निजी स्कोर पर सीएसके के दीपक चाहर ने कैच टपका दिया.
रहाणे का फ्लॉप शो जारी
दिल्ली कैपिटल्स के अजिंक्य रहाणे इस मुकाबले में 8 रन बनाकर दीपक चाहर का दूसरा शिकार बने.
दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा
180 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को पारी की दूसरी बॉल पर पृथ्वी शॉ शून्य के रूप में पहला झटका लगा.
चेन्नई ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 179-4 रनों का स्कोर बनाया है.
जडेजा ने की छक्कों की बारिश
रवींद्र जडेजा ने इस मैच में दिल्ली के तेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 4 छ्क्कों की मदद से नाबाद रहते हुए 13 बॉल में 33 रनों की तूफानी पारी खेली.
फ्लॉप रहे धोनी
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मुकाबले में फ्लॉप साबित रहे और 3 रन बनाकर आउट हुए.
डूप्लेसिस की शानदार पारी समाप्त
सीएसके के फाफ डूप्लेसिस 58 रनों की उम्दा पारी खेलकर कगिसो रबाडा की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलिन लौटे.
डूप्लेसिस को मिला जीवनदान
फाफ डूप्लेसिस को 51 रनों पर शिखर धवन ने अक्षर पटेल की गेंद पर जीवनदान दिया.
वॉटसन हुए क्लीन बोल्ड
सीएसके के शेन वॉटसन 36 रन कर से एनचिर नोरत्जे की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
फाफ की शानदार फिफ्टी पूरी
सीएसके के फाफ डेप्लेसिस ने 39 बॉल में अपने आईपीएल करियर की 16वीं और इस टूर्नामेंट की चौथी फिफ्टी पूरी की.
FIFTY!
Another half-century for @faf1307 in #Dream11IPL 2020.
Live - https://t.co/LC2biyWd5Z #DCvCSK pic.twitter.com/Zk1jJIjQtU
— IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020
पावरप्ले में चेन्नई का कमाल का खेल
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पावरप्ले में सधा हुआ खेल दिखाते हुए पहले 6 ओवर में 39-1 रनों का स्कोर बनाया.
डूप्लेसिस ने खोले हाथ
पारी के 5वें ओवर में चेन्नई के फाफ डूप्लेसिस ने दिल्ली के पेसर एनरिच नोरत्जे पर धावा बोलते हुए 1 छक्का और 2 चौके जड़े.
शून्य पर आउट हुए करन
इस मुकाबले में सीएसके के सैम करन बिना खाता खोले दिल्ली के तुषार देशपांडे की गेंद पर कैच आउट हुए.
सीएसके की पारी की हुई शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो गई है. टीम की सलामी जोड़ी मैदान पर मौजूद.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings Team): महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सैम करन, फाफ डू प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, केधार जाधव और शार्दुल ठाकुर.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Team): श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, अक्षर पटेल, रविंचद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा और एनरिच नोरत्जे.