अंडमान द्वीप में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.5 मापी गई
Advertisement

अंडमान द्वीप में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.5 मापी गई

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में आया. फि‍लहाल भूकंप के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

नई दिल्‍ली: अंडमान द्वीप समूह में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में आया. फि‍लहाल भूकंप के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

इससे पहले बीती एक जुलाई को हरियाणा में आए एक मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी झटके महसूस किए गए थे. भूकंप में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. झटके अपराह्न् लगभग 3.37 बजे महसूस किए गए और कुछ सेकेंड ही रहे थे.

 

 

ये भी पढ़ें- भूकंप आने पर नहीं करने चाहिए ये काम, जानिए कैसे खुद को रखें सुरक्षित

भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, हरियाणा में रिक्टर पैमाने पर चार तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र सोनीपत जिले में 28.9 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77 डिग्री पूर्व में स्थित था. भूकंप मध्यम तीव्रता का था और यह पांच किलोमीटर की गहराई में था.

VIDEO: न्यूज चैनल पर LIVE प्रोग्राम के दौरान आ गया भूकंप, एंकर के ऐसे रहे रिएक्शन

Trending news