नेपाल में भूकंप के तेज झटके, बिहार के इन जिलों में भी दिखा असर
Advertisement

नेपाल में भूकंप के तेज झटके, बिहार के इन जिलों में भी दिखा असर

बिहार में बुधवार को सुबह नेपाल से सटे जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार के सहरसा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर में धरती कांपी. सुबह 5:04 पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया.

बिहार के सहरसा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर में भी धरती कांपी.

पटना: बिहार में बुधवार को सुबह नेपाल से सटे जिलों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. बिहार के सहरसा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर में धरती कांपी. सुबह 5:04 पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. काठमांडू के पास 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था.हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'पाल के सिंधुपलचौक जिले में आज सुबह 5:19 बजे 6.0 तीव्रता का भूंकप आया.' नेपाल के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

सिंधुपलचौक के एसपी राजन अधिकारी ने बताया, 'हम पहले से जिले के सभी वॉर्ड के संपर्क में हैं. कही से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर  नहीं है." गौरतलब है कि नेपाल में 2015 में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में करीब 10 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और हजारों लोग घायल हो गए थे. भूकंप का केंद्र सिंधुपलचौक था, जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था.  

(इनपुट: ANI से भी)

ये भी देखें-

Trending news