दौसा:मृत नवजात के शव को अस्पताल के बगीचे में छोड़ गए परिजन,कुत्तों ने नोचा
Advertisement

दौसा:मृत नवजात के शव को अस्पताल के बगीचे में छोड़ गए परिजन,कुत्तों ने नोचा

शव को कुत्तों ने नोच रखा था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पंहुची पुलिस ने मौका मुआयना किया

प्रतीकात्मक तस्वीर

दौसा: जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित मातृ एवं शिशु कल्याण चिकित्सालय के बगीचे में एक नवजात बच्ची  का शव मिलने अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बच्ची के शव को कुत्तों ने नोच रखा था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पंहुची पुलिस ने मौका मुआयना किया औऱ मामले की जांच शुरु की.

जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय के मातृ शिशु कल्याण वार्ड के बगीचे में लोगों ने एक नवजात मृत बच्ची का शव देखा तो इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी.शव को कुत्तों बुरी तरह से नोच रखा था.अस्पताल प्रशासन को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस को जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची और जांच शुरु की. प

पुलिस ने अस्पताल में मौजूद लोगों और स्टाफ से पूछताछ की तो पाया की बच्ची का जन्म अस्पताल में ही हुआ था. लेकिन प्रसव के दौरान बच्ची मृत पैद हुई थी. जिसके बाद बच्ची के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था. लेकिन परिजनों ने संवेदनहीनता दिखाते हुए शव को खले में बगीचे में फेंक दिया. जिसके बाद कुत्तों ने इसे नोच खाया.

पुलिस का कहना है की देर रात बच्ची का जन्म हुआ था जिसके बाद परिजन बगीचे में ही बच्ची को छोड़ कर चले गए. वहीं पूरे प्रकरण में पुलिस अब जांच कर परिजनों की तलाश कर रही है

Trending news