पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) साल 2000 में हुए हरियाणा शिक्षक घोटाले में जेल की सजा काट रहे हैं और अभी पैरोल पर हैं. अजय को अध्यक्ष बनाने का फैसला जननायक जनता पार्टी (JJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया.
Trending Photos
चंडीगढ़: पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) को जननायक जनता पार्टी (JJP) का सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया. अजय सिंह चौटाला को अध्यक्ष बनाने का फैसला पंचकूला में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. उल्लेखनीय है कि अजय साल 2000 में हुए हरियाणा शिक्षक घोटाले में जेल की सजा काट रहे हैं और अभी पैरोल पर हैं.
जेजेपी ने ट्वीट किया, ‘पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला को पंचकूला में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जननायक जनता पार्टी का अध्यक्ष घोषित किया गया.’
जननायक जनता पार्टी के नेता ने कहा कि जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से उन्हें ये जिम्मेदारी देने का फैसला किया.
सूत्रों ने बताया कि जब पिछले साल चुनाव आयोग में पार्टी का पंजीकरण करवाया गया तब युवा नेता और अजय सिंह चौटाला के छोटे बेटे दिग्विजय चौटाला का नाम बतौर पार्टी अध्यक्ष दिया गया था. हालांकि दिग्विजय चौटाला ने ये भूमिका नहीं निभाई.
ये भी पढ़े- हिंदूवादी राजा शशांक की दोनों राजधानियों से सांसद रहे प्रणब मुखर्जी, मंदिर के लिए की 1 करोड़ की मदद
इस बैठक में अजय चौटाला के बेटे और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जेजेपी की हरियाणा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भी मौजूद थे. निशान सिंह ने ही अजय चौटाला का नाम प्रस्तावित किया.
दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट किया, ‘जननायक जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के संस्थापक और पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. मैं संगठन और सभी कार्यकर्ताओं की ओर से उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.'
गौरतलब है कि 59 वर्षीय अजय चौटाला पूर्व उप प्रधानमंत्री दिवंगत देवी लाल के पोते हैं और जेजेपी के सह संस्थापक हैं. जेजेपी की स्थापना दिसंबर 2018 में की गई थी.
LIVE TV