सूरत : बिल्डिंग में लगी आग, घायल हुए एक बच्चे की मौत
Advertisement

सूरत : बिल्डिंग में लगी आग, घायल हुए एक बच्चे की मौत

इस हादसे में करीब 50 लोग फंस गए. इन्हें बाद में क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. घायलों को नजदीक के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.

सूरत : बिल्डिंग में लगी आग, घायल हुए एक बच्चे की मौत

सूरत : गुजरात की व्यवसायिक राजधानी सूरत के वेसु इलाके में एक इमारत में आग लग गई. इस इमारत में ट्यूशन क्लास भी चलती है. इस आग के कारण कई लोग इसमें फंस गए. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को लगाया गया. इसमें करीब 50 लोग फंस गए. इन्हें बाद में क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. घायलों को नजदीक के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.

कहा गया है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. घटनास्थल पर मेयर और डिप्टी मेयर पहुंच गए. आग लगने के कारण बिल्डिंग में 50 से ज्यादा छात्र फंस गए. छात्रों को निकालने के लिए कांच को तोड़ना पड़ा. इस कारण कई छात्र घायल हो गए. इसी हादसे में एक महिला और बच्चा बुरी तरह घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

Trending news