विजय रूपाणी का पलटवार, कहा, 'राहुल के ट्वीट में दिखता है जीत का अति उत्साह'
Advertisement
trendingNow1480759

विजय रूपाणी का पलटवार, कहा, 'राहुल के ट्वीट में दिखता है जीत का अति उत्साह'

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था,‘कांग्रेस पार्टी असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को गहरी नींद से जगाने में सफल रही. प्रधानमंत्री अब भी सो रहे हैं. हम उन्हें भी नींद से उठाएंगे.’

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी. (फाइल फोटो)

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उस टिप्पणी के लिए बुधवार को उन पर पलटवार किया कि उनकी पार्टी असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को नींद से जगाने में कामयाब रही जिन्होंने अपने-अपने राज्यों में कृषि कर्ज और बिजली के बिल माफ कर दिए. रूपाणी ने गांधी के ट्वीट को तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी को हाल ही में मिली जीत के कारण ‘अति उत्साहपूर्ण’ बताया.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था,‘कांग्रेस पार्टी असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को गहरी नींद से जगाने में सफल रही. प्रधानमंत्री अब भी सो रहे हैं. हम उन्हें भी नींद से उठाएंगे.’

fallback

दरअसल, गुजरात सरकार ने रिहायशी, वाणिज्यिक और कृषि क्षेत्र के 625 करोड़ रुपये के बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है. उधर, असम सरकार ने किसानों के कर्ज की 25 फीसदी राशि (अधिकतम 25 हजार रुपये) माफ करने का ऐलान किया. गुजरात सरकार ने 18 दिसंबर को जसदण विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के अंतिम दिन यह घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘गुजरात ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के किसानों के लिए हमेशा अच्छे फैसले लिए हैं.’ उन्होंने कहा,‘यही कारण है कि राज्य के किसानों ने 22 साल बाद भी 2017 विधानसभा चुनाव में एक फिर भाजपा को उनकी सेवा का अवसर दिया और सातवीं बार कांग्रेस को नकार दिया.’

fallback

विजय रूपाणी ने कहा,‘देशभर में हार का सामना करने वाली कांग्रेस ने लंबे समय बाद तीन राज्यों में जीत दर्ज की. राहुल गांधी का ट्वीट इस जीत के अति उत्साह को दिखाता है.’

(इनपुट - भाषा)

Trending news