हिमाचल में भारी बर्फबारी, इन इलाकों में एवलांच का खतरा, अलर्ट जारी
Advertisement

हिमाचल में भारी बर्फबारी, इन इलाकों में एवलांच का खतरा, अलर्ट जारी

 हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एवलांच को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

(फाइल फोटो)

मनाली (संवाददाता, संदीप सिंह): हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई इलाकों में भारी बर्फबारी  (Snowfall) के बाद के बाद हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एवलांच (Avalanche) को लेकर अलर्ट जारी किया है. अथोरिटी ने कहा है कि कुल्लू-लाहुल स्पिति के 9 चिन्हित क्षेत्रों में मे अगले 24 घंटों में एवलांच आ सकते है. 

इससे पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी में बुधवार को मौसम की सबसे भारी बर्फबारी देखी गई, जिससे आंतरिक सड़क संपर्क टूट गया। लेकिन पर्यटकों ने एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर मौज-मस्ती की। मौसम विभाग के एक अधिकारी मुताबिक, "शिमला और उसके आसपास के इलाकों में रात भर बर्फबारी हुई और अब तक की यह सबसे भारी बर्फबारी है।"

आसपास के स्थानों जैसे कुफरी और नरकंडा में भी बर्फबारी हुई, जिससे ये पर्यटक स्थल और खूबसूरत नजर आने लगे। बर्फबारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचने लगे। अधिकारी ने कहा, "लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों में ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में पिछले तीन दिनों से सामान्य से लेकर भारी बर्फबारी हो रही है।"

 

 

Trending news