मुंबई, कोंकण और ठाणे में भारी बारिश की आशंका के चलते बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
Advertisement

मुंबई, कोंकण और ठाणे में भारी बारिश की आशंका के चलते बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

मौसम विभाग के अनुसार मुंबई, ठाणे और कोंकण में अगले 24 घंटो में भारी बारिश हो सकती हैं. 

 राज्य के अन्य जिलों के डीएम वहां की स्थिति के अनुरूप यह फैसला लेंगे.

मुंबई: महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि मुंबई, ठाणे और कोंकण जिले में 5 सितंबर (गुरुवार) को सभी स्कूल और जूनियर कॉलेज बंद रहेंगे. आशीष शेलार ने कहा कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के अनुमान के बीच एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. वहीं, राज्य के अन्य जिलों के डीएम वहां की स्थिति के अनुरूप यह फैसला लेंगे. मौसम विभाग के अनुसार मुंबई, ठाणे और कोंकण में अगले 24 घंटो में भारी बारिश हो सकती हैं. 

 

 

पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई
- मुंबई मनपा मुख्यालय परिसर में 131.83 मिमी
- बोरीवली (प.) फायर ब्रिगेड इलाके में 136.16 मिमी
- दहिसर (पूर्व) रेलवे स्टेशन के पास 109.18 मिमी
- कांदिवली फायर स्टेशन के पास 116.55 मिमी
- अंधेरी (पूर्व), मरोल इलाके में 123.39  मिमी
- कुर्ला, मनपा एल वार्ड परिसर में 106.9 मिमी
- मनपा एस वार्ड परिसर में 100.07 मिमी
- BKC में 149.8 मिमी
- दादर, शिवाजी पार्क परिसर में 79.8 मिमी
- भायखला फायर स्टेशन परिसर में 112.25 मिमी
- कुलाबा, पंपिंग स्टेशन परिसर में मिमी 106.42 मिमी
- ठाणे, मानपाड़ा में 177.2 मिमी 
- ठाणे, कासरवडवली में 150.5 मिमी
- डोंबिवली (पश्चिम) में 72 मिमी
- डोंबिवली (पूर्व) में 88.6 मिमी

Trending news