महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: इनकम टैक्स विभाग ने कसी कमर, ब्लैक मनी पर रहेगी नजर
Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: इनकम टैक्स विभाग ने कसी कमर, ब्लैक मनी पर रहेगी नजर

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

.(फाइल फोटो)

महाराष्ट्र: हाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव से पहले इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने अपनी कमर कस ली है. इनकम टैक्स विभाग के इस चुनाव में आम लोगों से एक अपील की है. इसके तहत डिपार्टमेंट ने कैश देकर या अन्‍य किसी भी लालच के जरिए चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की बात करने वाले शख्‍स के बारे में जानकारी देने को कहा है. मौका लगने पर आईटी डिपार्टमेंट की ओर से इसके लिए एक हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किया जा सकता है. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने कहा कि, चुनाव में ब्लैक मनी का उसे रोकने के लिए जागरुकता फैलाएंगे.

इसके लिए फेसबुक पेज,मीडिया,एफ एम चैनल के जरिये जानकारी देंगे. बीकेसी में इसके लिए 3 यूनिट काम करेंगी. लोकसभा चुनाव में 17 करोड़ ,मुम्बई और 28 करोड़ महाराष्ट्र में ब्लैक मनी पकड़ी गई थी. अबतक आचार संहिता के बाद अब तक 4 करोड़ तक कि नकदी पकड़ी गई है.

आपको बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के पास 122 सीटें हैं, वहीं शिवसेना के पास 63 सीटें हैं. वहीं अब महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

Trending news