नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में दिया भड़काऊ भाषण, इस्लामिक संगठन का नेता गिरफ्तार
Advertisement

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में दिया भड़काऊ भाषण, इस्लामिक संगठन का नेता गिरफ्तार

सलमान ने अपने भाषण में आगे कहा, 'अब आप कब मानेंगे ये आपको तय करना है... जितना जल्दी मानेंगे आपके लिए बेहतर है जितना डीले करेंगें आपकी कब्र उतनी ज्यादा गहरी खुदेगी.'

फोटो- सोशल मीडिया

मुंबई: नागरिकता कानून के खिलाफ महाराष्ट्र के नांदेड मे चल रहे प्रदर्शन में भडकाऊ बयान देने वाले शख्स को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (SIO) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद सलमान अहमद को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. सलमान ने रविवार (2 फरवरी) रात नांदेड के बरकत कॉम्प्लेक्स के पास में धरना प्रदर्शन में भड़काऊ बयान दिया था.

सलमान ने कहा था, 'इस लडाई में अगर और मगर की कोई गुंजाइश नहीं है. ये कानून वापस जाएगा, कानून के बाद हुकूमत वापस जायेगी. सीएए भी नहीं रहेगा हुकूमत भी नहीं रहेगी और अगर कोई ये कोशिश करता है की दोनों चीजे बाकी रहेगी तो कुछ भी नहीं बाकी रहेगा. चाहे उस के लिए जो करना है मुस्लिम कम्युनिटी भी उसके लिए तैयार है. नौजवान भी उसके लिए तैयार है.  तो ये किसी इफ और बट वाली बात नहीं है ये किसी बाबरी मस्जिद वाली स्ट्रेटेजी नहीं है की कोर्ट का जो फैसला होगा मान लेंगे. फैसला हम कर चुके अब हिंदुस्तान उसको मानेगा.'

सलमान ने अपने भाषण में आगे कहा, 'अब आप कब मानेंगे ये आपको तय करना है... जितना जल्दी मानेंगे आपके लिए बेहतर है जितना डीले करेंगें आपकी कब्र उतनी ज्यादा गहरी खुदेगी. अब आपको तय करना है की 2 फिट नीचे जाएंगे की 20 फिट.'

सलमान को बुधवार को यहां इस नफरत फैलाने वाले भाषण के संबंध में पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि सलमान अहमद को मुंबई और नांदेड़ पुलिस के संयुक्त अभियान में मध्य मुंबई के कुर्ला से हिरासत में लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि सलमान (32) के खिलाफ मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज है. उन्होंने कहा कि नांदेड़ पुलिस ने अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 109, 153 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस अधीक्षक विजय मागर ने बताया कि नांदेड़ पुलिस की अपराध शाखा और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर अहमद को पकड़ लिया.

Trending news