J&K: शोपियां में ट्रक ड्राइवर हत्या मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
Advertisement

J&K: शोपियां में ट्रक ड्राइवर हत्या मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमों ने वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.  

फाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में सोमवार को हुई ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है. जम्मू कश्मीर पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. सोमवार को रात 8 बजे शोपियां जिले के श्रीमल में एक ट्रक ड्राइवर को आतंकियों को ने गोली मार दी थी. मारा गए ड्राइवर का नाम शरीफ खान बताया गया है और वह राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला था. कश्मीर में वह सेब की लोड करने के लिए आया था. ऐसा बताया जा रहा है कि इस हत्या को अंजाम देने वाले 2 आतंकियों में से एक पाकिस्तानी है. 

पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमों ने वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.  

पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक गांववालों ने इस ट्रक ड्राइवर को बचाने की कोशिश की थी लेकिन आतंकियों ने ग्रामीणों को पीटा और ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी. पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस वारदात के पीछे हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश ए मोहम्मद का हाथ हो सकता है.  

Trending news