कानपुर हत्याकांड में जय बाजपेई भी शामिल, विकास दुबे को दिए 25 कारतूस और 2 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow1714377

कानपुर हत्याकांड में जय बाजपेई भी शामिल, विकास दुबे को दिए 25 कारतूस और 2 लाख रुपये

यूपी पुलिस ने जय बाजपेई और उसके साथी प्रशांत शुक्ला को कानपुर पुलिस हत्याकांड से तार जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने जय बाजपेई के खिलाफ 120B और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

बाईं तरफ विकास दुबे, बीच में प्रभात दुबे और दाईं तरफ जय बाजपेई (फाइल फोटो)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2 जुलाई को हुए पुलिस हत्याकांड (Police Massacre) के मामले में जय बाजपेई और उसके साथी प्रशांत शुक्ला उर्फ डब्बू ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. जय बाजपेई ने 2 जुलाई की घटना से 2 दिन पहले प्रशांत शुक्ला के साथ बिकरू गांव जाकर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) को 2 लाख रुपये कैश और 25 जिंदा कारतूस दिए थे.

आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने जय बाजपेई और उसके साथी प्रशांत शुक्ला को कानपुर पुलिस हत्याकांड से तार जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है. यूपी पुलिस ने जय बाजपेई के खिलाफ 120B और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

कानपुर की नजीराबाद पुलिस रविवार शाम को जय बाजपेई को लेकर उसके घर भी गई थी. कल एसएसपी और एसपी समेत कई थानों की फोर्स देर रात नजीराबाद थाने में मौजूद थी. अभी तक जय बाजपेई से यूपी एसटीएफ की पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़े- पश्चिम बंगाल में रेप के बाद युवती की हत्या, गुस्साए लोग हुए हिंसक; बुलानी पड़ी फोर्स

2 जुलाई को कानपुर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके साथियों ने सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए बिकरू गांव में गई थी लेकिन विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिस टीम को ही घेर कर उनका एनकाउंटर कर दिया था.

Trending news