VIDEO : पठानकोट और डलहौजी नेशनल हाइवे पर हुई ऐसी लैंड स्लाइड, ट्रक का निकला कचूमर
Advertisement

VIDEO : पठानकोट और डलहौजी नेशनल हाइवे पर हुई ऐसी लैंड स्लाइड, ट्रक का निकला कचूमर

पठानकोट डलहौजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनीखाद क्षेत्र के पास भूस्खलन के कारण वहां पर फंसा एक ट्रक दब गया.

VIDEO : पठानकोट और डलहौजी नेशनल हाइवे पर हुई ऐसी लैंड स्लाइड, ट्रक का निकला कचूमर

नई दिल्ली : लगातार बारिश के कारण हिमाचल समेत उसके आसपास के राज्यों में भूस्खलन जैसी आपदाएं जारी हैं. शनिवार को पठानकोट डलहौजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनीखाद क्षेत्र के पास भूस्खलन के कारण वहां पर फंसा एक ट्रक दब गया. ये अच्छा था कि उस ट्रक के अंदर कोई नहीं था. लेकिन इस भूस्खलन के कारण हाइवे पर यातायात को रोक दिया गया है.

भूस्खलन के चलते जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग बंद
भूस्खलन के चलते जम्मू एवं श्रीनगर राजमार्ग शनिवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. भूस्खलन रामबन जिले के रामसु क्षेत्र के राजमार्ग पर आया. अधिकारियों ने कहा, "मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है. फिलहाल कई वाहन फंसे हुए हैं." यह राजमार्ग कश्मीर घाटी के लिए माल आपूर्ति करने को लेकर जीवन रेखा की तरह है. इस मार्ग से होकर अमरनाथ यात्री भी गुजरते हैं. राजमार्ग के बंद होने के कारण यात्रियों को शनिवार को घाटी की ओर जाने की इजाजत नहीं दी गई.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मॉनसून की बारिश की वजह से राज्य को 990 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. 35 लोग जान गंवा चुके हैं. ठाकुर ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, "बारिश की वजह से अधिकतम नुकसान 12-13 अगस्त को दर्ज की गई." उन्होंने कहा कि शिमला में 1901 के बाद से एक दिन में रिकार्ड बारिश दर्ज की गई। 12-13 अगस्त को सामान्य से 500 फीसदी अधिक ज्यादा बारिश हुई.

Trending news