पहले ‘कोरोना’ की मार, अब ‘टिड्डियों’ से हाहाकार, 8 राज्यों में फसलों को नुकसान
Advertisement

पहले ‘कोरोना’ की मार, अब ‘टिड्डियों’ से हाहाकार, 8 राज्यों में फसलों को नुकसान

आज सुबह 10 बजे से टिड्डियों के आतंक पर ज़ी न्यूज़ की बड़ी कवरेज शुरू होगी. जिसमें आपको पता चलेगा कि ये कितना बड़ा खतरा है और इसका असर सिर्फ किसानों पर नहीं..आप पर भी पड़ सकता है.

पहले ‘कोरोना’ की मार, अब ‘टिड्डियों’ से हाहाकार, 8 राज्यों में फसलों को नुकसान

नई दिल्ली: कोरोना के बाद देश पर दूसरा सबसे बड़ा खतरा टिड्डियों के रूप में आ चुका है. और अगर आप इस बड़े खतरे को लेकर गंभीर नहीं हैं तो अब गंभीर हो जाइए.

क्योंकि टिड्डियों का खतरा ग्रामीण भारत के लिए बहुत डराने वाला है. टिड्डियों का झुंड देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत है.

देश में सबसे ज्यादा राज्य जो प्रभावित हैं पहले उन राज्यों के बारे में जान लीजिए. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा. यहां टिड्डियों का झुंड पहुंच चुका है और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.

आपको फिर से बता देते हैं. आज सुबह 10 बजे से टिड्डियों के आतंक पर ज़ी न्यूज़ की बड़ी कवरेज शुरू होगी. जिसमें आपको पता चलेगा कि ये कितना बड़ा खतरा है और इसका असर सिर्फ किसानों पर नहीं..आप पर भी पड़ सकता है.

एक छोटी सी टिड्डी किसानों के लिए बड़ा खतरा बन गई है. 8 राज्यों में फसलों को नुकसान पहुंचा है. टिड्डियों को लेकर केंद्र ने 16 राज्यों को अलर्ट किया है. रोकथाम के लिए कीटनाशक का प्रयोग करने के लिए कहा है.

ये भी देखें:

Trending news